22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में इसका प्रोमो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं जब भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। इस बार आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इस बार स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग की जाएगी। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल का नया प्रोमो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसमें पूरे भारत के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2024 का नया प्रोमो
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया और लिखा- ‘जब साथ मिलकर स्टार स्पोर्ट पर देखेंगे टाटा आईपीएल 2024 तब गजब आईपीएल का अजब रंग दिखेगा।’ इस 1 मिनट 30 सेकंड के प्रोमो में आप भारत के अलग-अलग रंग देख सकते हैं। जिसमें ऋषभ पंत सरदार बने नजर आ रहे हैं, तो वहीं श्रेयस अय्यर लुंगी पहने साउथ इंडियन तड़का लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मजेदार प्रोमो में केएल राहुल पढ़ाकू बच्चे बने हुए हैं। तो वहीं, हार्दिक पांड्या कॉर्पोरेट में जॉब करते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर आईपीएल का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। बता दें कि एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन इस बार वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2024 का 17 दिन का शेड्यूल
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। अभी बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया है। 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें चार डबल हैडर मुकाबले भी शामिल है, यानी कि एक दिन में 2 मैच होंगे। पिछले बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
और पढे़ं- अनंत-राधिका प्री-वेडिंग:सब पर भारी मिसेज धोनी,ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर