IPL 2024 Qualifier 2 SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार फाइनल में, कोलकाता से 26 मई को भिड़ंत

फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। हैदराबाद तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है तो कोलकाता ने चौथी बार।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 24, 2024 6:09 PM IST

IPL 2024 Qualifier 2 SRH Vs RR: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। क्वालिफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम को फाइनल में एंट्री मिल गई। फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। हैदराबाद तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है तो कोलकाता ने चौथी बार।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए क्वालिफायर-2 मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 175 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड ने 34 रन तो अभिषेक शर्मा ने 12 रन बनाएं। राहुल त्रिपाठी ने 37 रन जोड़े। हालांकि, ऐडन मार्करम नहीं चले और महज एक रन पर ही आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने एक बार फिर शानदार फिफ्टी बनाई। क्लासेन ने 34 गेंदों का सामना कर चार सिक्सस के सहारे 50 रन बनाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 5 रन तो अब्दुल समद खाता भी न खोल से। शाहबाज अहमद ने 18 रन बनाया। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 5-5 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके।

राजस्थान रॉयल्स की 36 रनों से हार

जीत का लक्ष्य हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे 20 ओवर्स खेलकर 139 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर शानदार 42 रन बनाए। टॉम कोलर कैडमोर ने 10 रन बनाए। संजू सैमसन ने 10 तो रियान पराग ने 6 रन जोड़े। ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में सात चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रवीचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए तो शिमरान हेटमायर महज चार रन ही बना सके। रोवमैन पॉवेल 6 रन तो ट्रेंट बोल्ट तीन गेंद खेलकर कोई रन नहीं बना सके। राजस्थान के सात विकेट गिरे। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। दो बल्लेबाज दस-दस रन बनाएं तो अन्य 5 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए तो अभिषेक शर्मा को 2 विकेट मिले। पैट कमिंस और टी नटराजन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 Qualifier 1: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, चौथी बार केकेआर फाइनल में पहुंची

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : मुनक नहर पर क्यों पहरा दे रहे 5 थानों के 170 पुलिसकर्मी, क्या है यहां की कहानी
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल