IPL 2024 sunrisers Hyderabad vs Rajasthan royals: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने इस सीजन की शुरुआत में 20 करोड़ से ज्यादा का दांव खेला और अब उनका यह डिसीजन क्या उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी जिता पाएगा?
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। इसका दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई 2024, शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में एंट्री कर चुकी है और अब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में से कोई एक टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी। ऐसे में सबकी उम्मीद काव्या मारन के उस 20 करोड़ी दांव पर है जो उन्होंने सीजन की शुरुआत में लगाया था और मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा था।
पैट कमिंस पर काव्या मारन ने जताया भरोसा
आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने सबसे बड़ी 20.50 करोड़ की बोली लगाकर पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया था। इतना ही नहीं उन्होंने पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी सौंपी। हालांकि, सीजन की शुरुआत में पैट कमिंस की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एलिमिनेटर-2 मुकाबले तक पहुंचा दिया है और 14 में से 8 मैच जीत कर वह प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है। हालांकि, पहले क्वालीफायर मुकाबले में उसे केकेआर से हार का सामना करना पड़ा और अब वह एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल से भिड़ेगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या पैट कमिंस अपनी कप्तानी से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंच पाएंगे या नहीं?
पैट कमिंस का आईपीएल 2024 सीजन
इस आईपीएल सीजन की बात करें तो अभी तक पैट कमिंस 14 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके ओवरऑल आईपीएल करियर में उन्होंने 56 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले पैट कमिंस वन डे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम को खिताब भी जिता चुके हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को उनसे कई उम्मीदें हैं।
और पढे़ं- दिनेश कार्तिक का गजब सनग्लास कलेक्शन, घड़ी की कीमत 19 लाख