Watch Video: क्रिकेट के मैदान में टॉम एंड जेरी बने विराट कोहली और ईशांत शर्मा, दिखी दोस्ताना नोकझोंक

Published : May 13, 2024, 08:10 AM IST
ipl match

सार

IPL में कल 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने 47 रनों से जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए उम्मीदें जिंदा रखी है।

विराट कोहली-ईशांत शर्मा। IPL में कल 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने 47 रनों से जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ के लिए उम्मीदें जिंदा रखी है। वहीं दिल्ली के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है। हालांकि, इस मैच के विराट कोहली और ईशांत शर्मा के बीच दोस्ताना नोकझोंक देखने को मिली। दोनों टॉम एंड जेरी की तरह बीच मैदान में ही एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आए। 

बता दें कि अपने युवा दिनों से एक साथ खेलने वाले दो भारतीय क्रिकेट दिग्गज मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छे संबंध साझा करते हैं। कल के मैच में जब विराट कोहली ईशांत की गेंदों का सामना कर रहे थे तो दोनों के बीच फ्रेंडली टॉक शुरू हो गई। इसी दौरान कोहली ने ईशांत की गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का मारा तो विराट ने हंसते हुए ईशांत को कुछ कहा। हालांकि, उसी ओवर में कोहली आउट हो गए, जिसके बाद ईशांत ने प्यार से कोहली को कंधे से धक्का मारा।

 

 

विराट कोहली भी कहां शांत होने वाले थे। मैच के आखिरी कुछ ओवर में जब ईशांत शर्मा बैटिंग करने उतरे तो कोहली ने भी गेंदबाज के मजे लिए। उन्होंने ईशांत को चिढ़ाया। कोहली ने अपने भारतीय साथी का मजाक उड़ाया और उनके कंधों पर अपने हाथों को रखकर कुछ बोला। मैच के दौरान हुए दोनों मूमेंट की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल भी हो रही है। क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा व्यवहार बहुत ही अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 RCB Vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 188 रनों के लक्ष्य को न भेद सका दिल्ली कैपिटल्स, 47 रनों से हार

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ पहले वनडे में बने 5 भयानक रिकॉर्ड, 'हिटमैन' भी लिस्ट में...!
IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने ढहा दिया न्यूजीलैंड का किला, टीम इंडिया की ऐसी जीत नहीं देखी होगी!