IPL 2024 RCB Vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 188 रनों के लक्ष्य को न भेद सका दिल्ली कैपिटल्स, 47 रनों से हार

कैमरुन ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बेंगलुरू अब 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर आ चुकी है जबकि हारने वाली दिल्ली अब छठवें नंबर पर है।

IPL 2024 RCB Vs DC: आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली को 47 रनों से हरा दिया। कैमरुन ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बेंगलुरू अब 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर आ चुकी है जबकि हारने वाली दिल्ली अब छठवें नंबर पर है।

बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 27 रन बनाए तो फाफ डु प्लेसिस महज 6 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। जैक्स ने दो सिक्सर और तीन चौक्के लगाए। रजत पाटीदार ने 32 गेंद खेलकर शानदार 52 रन बनाए। इसमें तीन चौक्के और इतने ही सिक्सर शामिल रहे। कैमरुन ग्रीन ने 32 रन तो महिपाल लोमरोर ने 13 रन बनाया। दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह शून्य रन पर आउट हो गए। कर्ण शर्मा 6 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। मोहम्मद सिराज भी पहली ही गेंद पर रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए। रसिक डर और खलील अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए तो ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव के हिस्से में एक-एक विकेट आया।

Latest Videos

चेस न कर पाई दिल्ली

लक्ष्य को पाने के लिए उतरे दिल्ली के बल्लेबाज जीत तक पहुंचने के पहले ही लड़खड़ाकर गए। बेंगलुरू के गेंदबाजों के आगे दिल्ली ने घुटने टेक दिए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही आउट हो गए। वार्नर एक रन के स्कोर पर स्वप्निल सिंह की गेंद पर विल जैक्स को कैच थमा बैठे। उनके बाद आए अभिषेक पोरल भी तीन गेंद का सामना कर दो रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। जेक फ्रेज़र मैकगर्क ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह 21 रनों पर रन आउट हो गए। मैकगर्क ने 8 गेंद खेला और दो सिक्सर और दो चौक्के लगाए। चौथा विकेट कुमार कुशाग्र का महज दो रनों पर गिरा। उनको मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया। शाई होप ने 29 रन बनाए। इसमें चार चौक्के शामिल थे। 

अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम में उम्मीद जताई लेकिन दूसरी छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। अक्षर पटेल ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए जिसमें तीन सिक्सर और पांच चौक्के शामिल रहे। ट्रिस्टन स्टब्स ने 3 रन, रसिक डर ने 10 रन, कुलदीप यादव 6 रन और मुकेश कुमार ने 3 रन बनाए। ईशांत शर्मा चार गेंद खेले लेकिन एक भी रन नहीं बना सके। पूरी टीम 19.1 ओवर्स में 140 रन पर आल आउट हो गई। यश दयाल ने तीन विकेट लिए तो लॉकी फर्गुसन ने दो विकेट चटकाए। स्वप्निल सिंह, कैमरुन ग्रीन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 CSK Vs RR: चेन्नई ने राजस्थान को पांच विकेट से दी शिकस्त, तीन विकेट चटकाने वाले सिमरनजीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम