IPL 2024 SRH Vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को दो रनों से हरा सीजन की तीसरी जीत की हासिल, नीतीश कुमार रेड्डी की आतिशी बल्लेबाजी

हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी ने 64 रनों की आतिशी पारी खेली।  रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

IPL 2024 SRH Vs PBKS: आईपीएल 2024 सीजन का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। सनराइजर्स ने पंजाब को 2 रनों से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली। हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी ने 64 रनों की आतिशी पारी खेली। रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 182 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों ट्रेविड डेविड के 21 रन के आउट होने के बाद उनकी जगह पर आए ऐडन मार्करम के शून्य रन पर आउट होने के बाद लड़खड़ाती पारी को नीतीश कुमार रेड्डी ने संभाला। हालांकि, एक तरफ विकेट गिरते रहे लेकिन नीतीश लगातार स्कोर करते रहे। नीतीश कुमार ने 37 गेंदों में पांच सिक्सर और चार चौक्कों की सहायता से 64 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16, राहुल त्रिपाठी ने 11, हेनरिक क्लासेन ने 9 रनों का योगदान दिया। अब्दुल समद ने 25 रन बनाएं जिसमें पांच चौक्के शामिल थे। शाहबाज अहमद नाबाद 14 रन बनाएं तो पैट कमिंस तीन रन, भुवनेश्वर कुमार 6 रनों का योगदान दिया। जयदेव उनादकट एक गेंद खेलकर एक सिक्सर के साथ नॉट आउट रहे। अर्शदीप सिंह को चार विकेट मिले तो कसिगो रबाडा को एक और हर्षल पटेल व हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट झटके।

Latest Videos

दो रनों से चूका पंजाब किंग्स

लक्ष्य हासिल करने में दो रनों से पंजाब किंग्स चूक गए। शशांक सिंह के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाकर जीताने की कोशिश लेकिन नाकामयाब रहे। दरअसल, सलामी जोड़ी दूसरे ओवर में ही टूट गई जब जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान शिखर धवन 14 रन बनाए तो प्रभसिमरन सिंह चार रन बना सके। सैम करन ने 29 तो सिकंदर रजा ने 28 रनों का योगदान दिया। मिडिल ऑर्डर पर उतरे शशांक सिंह 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वह छह चौक्के और एक सिक्सर लगा सके। जीतेश शर्मा ने 19 रन बनाया। आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों पर तेजी से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर्स में पंजाब 180 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav