सार

रोमांचक मुकाबला में चेन्नई ने सात विकेट से कोलकाता को हरा दिया। मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे।

 

IPL 2024 CSK Vs KKR: आईपीएल 2024 का 22 वां मैच सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में चेन्नई ने सात विकेट से कोलकाता को हरा दिया। मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। जडेजा ने तीन विकेट लेने के साथ ही टी20 लीग का अपना 100वां कैच श्रेयस अय्यर के रूप में लिया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट बिना खाता खोले ही तुषार देशपांडे की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद सुनील नरेन और अंगरिश रघुवंशी अभी पारी को संभाल रहे थे कि रवींद्र जडेजा ने रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू कर दिया। रघुवंशी 18 गेंदों में एक सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से 24 रन बना सके। तीसरा विकेट जडेजा ने ही गिराया। सुनील नरेन 27 रनों पर जडेजा के शिकार बने। वह 20 गेंदों पर तीन चौक्कों और दो सिक्सर लगाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर को भी तीन पर ही जडेजा ने समेट दिया। जडेजा की गेंद पर अय्यर, डेरिल मिचैल को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद टीम प्रेशर में आ गई। एक तरफ कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर जमे रहे तो दूसरी ओर विकेट लगातार गिरते रहे। रमनदीप सिंह 13 रन तो रिंकू सिंह 09 रन, आंद्र रसेल 10 रन मिचैल स्टॉर्क शून्य पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी 34 रन बनाकर मुस्तफिज़ुर रहमान की गेंद पर रवींद्र जडेजा से कैच आउट हुए।

चेन्नई ने आसानी से मैच जीत लिया

जीत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रचिन रविंद्र ने 15 रन बनाए। 8 गेंदों में वह तीन चौक्कों की सहायता से यह स्कोर हासिल कर सके। सलामी बल्लेबाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक के साथ टीम को जीत दिलाई। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाया इसमें नौ चौक्के शामिल थे। डेरिल मिचैल ने 25 रन बनाया। मिचैल को सुनीन नरेन ने बोल्ड किया। शिवम दुबे को 28 रनों पर वैभव अरोरा ने बोल्ड किया। रचिन रविंद्र को भी अरोरा ने ही आउट किया था। एमएस धोनी एक रन पर नाबाद रहे। टीम ने 17.4 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बना जीत हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 LSG Vs GT: यश ठाकुर की गेंदबाजी के आगे धराशायी गुजरात, लखनऊ की 33 रनों से जीत