IPL 2024 SRH Vs RR: हैदराबाद ने रोमांचक तरीके से राजस्थान को एक रन से हराया, भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी गेंद पर विकेट लेकर पलटी बाजी

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में हुए इस मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गंवाकर 201 रन बनाया।

 

IPL 2024 SRH Vs RR: आईपीएल 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में हैदराबाद ने एक रन से राजस्थान को हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार रहे। आखिरी गेंद पर विकेट चटका कर भुवनेश्वर कुमार ने बाजी हैदराबाद के पक्ष में कर दी।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में हुए इस मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गंवाकर 201 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक बनाया। हेड ने 44 गेंदों पर तीन सिक्सर और छह चौक्कों की सहायता से 58 रन बनाया। अभिषेक शर्मा ने 12 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ने पांच रन। नीतीश कुमार रेड्डी ने आतिशी 76 रन बनाकर नाबाद रहे। वह 42 गेंद खेले और 8 सिक्सर व 3 चौक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में तीन सिक्सर और तीन चौक्कों की सहायता से नाबाद 42 रन बनाए। आवेश खान ने दो विकेट लिया तो संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।

Latest Videos

रोमांचक मुकाबला में हारा राजस्थान

लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान की टीम शुरूआत झटकों के बाद उबरी और मुकाबले को रोमांचक बना दी लेकिन आखिरी ओवर्स में चूक गई। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में दो सिक्सर और 7 चौक्कों की सहायता से 67 रन बनाए। हालांकि, जोस बटलर पहली ही गेंद पर आउट हो गए तो संजू सैमसन तीन गेंद खेलकर। दोनों बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यशस्वी और रियान पराग ने टीम में जीत की उम्मीद जगाई। यशस्वी ने 67 तो रियान पराग ने 77 रनों की पारी खेली। पराग ने 49 गेंद खेले और चार सिक्सर और 8 चौक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने 13 रन बनाया तो रोवमैन पॉवेल ने 27 रन बनाएं। ध्रुव जुरेल ने 1 रन बनाए। आर अश्विन ने 2 रन। आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे। गेंद भुवनेश्वर कुमार डाल रहे थे। पांच गेंदों में 11 रन बन चुके थे। आखिरी गेंद में दो रन बनाने थे। रोवमैन पॉवेल को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी के साथ मुकाबला में एक रन से राजस्थान रॉयल्स मात खा गए। भुवनेश्वर कुमार को तीन विकेट मिले, पैट कमिंस और टी नटराजन को दो-दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 LSG Vs MI: लखनऊ ने मुंबई इंडियन्स को हराया, मार्कस स्टोइनिस का हरफनमौला प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम