
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज यानी कि 1 मई को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके हस्बैंड विराट कोहली ने उनके लिए एक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो खूब वायरल हो रहा है। इस मैसेज में विराट कोहली ने अपने दिल की बात कही और लिखा अगर मैं तुम्हें ना पता तो पूरी तरह से खो जाता.... अगर आप भी लव बर्ड्स का यह प्यारा सा पोस्ट देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको दिखाते हैं अनुष्का के बर्थडे पर विराट का यह प्यारा सा मैसेज।
अगर तुम्हें ना पता तो...
भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अनुष्का की कुल चार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें अनुष्का बहुत प्यारी लग रही हैं। पहली फोटो में उन्होंने ब्लैक टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स कैरी किए है और सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो उनकी रेंडम पिक्चर है, जिसमें वह अपने बालों से खेलती हुई नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में विराट कोहली अनुष्का शर्मा एक साथ वॉक करते हुए दिख रहे हैं और चौथी फोटो में दोनों नदी के किनारे बैठे हुए हैं।
अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट कोहली ने उनके जन्मदिन पर लिखा- "अगर मैं तुम्हें ना पता तो मैं पूरी तरह से खो जाता, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार… आप हमारी जिंदगी की लाइट हो, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।" इसके साथ विराट कोहली ने तीन लव इमोजी भी बनाई। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 10 मिनट के अंदर ही 11 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
आईपीएल में विराट कोहली का कहर
बता दें कि इस समय विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रनों की बरसात कर रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्डर है और 10 मैचों में 500 रन अपने नाम कर चुके हैं। दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने फरवरी में ही बेटे को जन्म दिया है और अभी वह फिल्मों से ब्रेक ली हुई हैं।
और पढ़ें- धनश्री वर्मा से सीखें कैसे पहनना है लॉन्ग कुर्ती, लगेंगी सुंदर बाला