
IPL 2024 LSG Vs MI: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने चार विकेट से मुंबई पर रोमांचक जीत दर्ज की है। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार फिफ्टी लगाई।
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 144 रन बनाया। हालांकि, मुंबई की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट दूसरे ही ओवर में महज 7 रनों पर गिर गया। रोहित चार रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 32 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव 10 रन तो तिलक वर्मा महज 7 रन ही बना सके। कप्तान हार्दिक पांड्या तो बिना खाता खोले ही नवीन उल हक की गेंद पर केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे। नेहाल वधेरा और टिम डेविड ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। नेहाल वधेरा ने 41 गेंद खेलकर दो सिक्सर और चार चौक्कों की सहायता से 46 रन बनाए। टिम डेविड नाबाद रहते हुए 18 गेंद खेलकर 35 रन जोड़े। इसमें एक सिक्सर और तीन चौक्का था। मोहम्मद नबी एक रन पर आउट हुए तो गेराल्ड कोएट्ज़ी एक रन बनाकर नाबाद रहे। मोहसिन खान को दो विकेट मिला। मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
आसानी से जीत हासिल
लखनऊ ने लक्ष्य को आसानी से पा लिया। हालांकि, लखनऊ को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। चौथी गेंद पर अर्शिन कुलकर्णी बिना खाता खोले नुवान थुशारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने संभलकर खेला। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 28 रन बनाया। कुलकर्णी के बाद आए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक लगाया। दो सिक्सर और सात चौक्कों की सहायता से 45 गेंद पर 62 रन बनाया। दीपक हुडा ने 18 रन बनाया। निकोलस पूरन ने 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया और नाबाद रहे। एश्टन टर्नर ने पांच रन तो आयुष बदोनी ने छह रन बनाया। कुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे। 19.3 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिया। हार्दिक पांड्या को दो विकेट तो नुवान थुशारा, गेराल्ड कोएट्ज़ी और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखिए कौन-कौन है वर्ल्ड कप टीम का मेंबर