IPL Youngest Cricketer in auction: आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। नीलामी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी हैं। सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। दुबई में आईपीएल खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होनी है।
वैभव सूर्यवंशी, यूएई में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप में भारत की ओर से अंडर-19 की टीम में हैं। आईपीएल नीलामी में वैभव का नाम भी रजिस्टर्ड है। वह लीग इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे।
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का जन्म 2011 में हुआ था। चार साल की उम्र से ही उनके अंदर क्रिकेट का जुनून देखा गया। वैभव के पिता संजीव ने वैभव की प्रतिभा को देखते हुए घर के पीछे उनके लिए एक छोटा सा मैदान बनाया और वह वहीं खेलना शुरू किए। 9 साल का होने पर वैभव को उनके पिता ने पास के समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराया। अकादमी ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा को संवारा। अब 13 साल की उम्र में वैभव एशिया कप अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं।
एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए वैभव ने बताया कि एकेडमी में ढाई साल अभ्यास करने के बाद विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया। लेकिन अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था। पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा के अधीन कोचिंग की। और उन्होंने काफी कुछ सीखाया।
वैभव सूर्यवंशी 12 साल की उम्र में बिहार की ओर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेले। पांच मैचों में वैभव ने 400 रन बनाया। 12 साल की उम्र में ही बिहार के लिए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब देश के सबसे कम उम्र के आईपीएल क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल करने जा रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में पटना में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 एलीट ग्रुप बी मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में डेब्यू किया। वह 12 साल 284 दिन की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किए। 1986 के बाद से प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। साथ ही बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेल में खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:
जोश, जुनून और उत्सव का जनसैलाब: दिल खोलकर मुंबईंकर्स ने किया अपने हीरोज का स्वागत...देखें फोटोज