IPL नीलामी का रोमांच, जिद्दा में लगेगी बोली-इस होटल में ठहरेंगे खिलाड़ी

Published : Nov 07, 2024, 06:52 PM ISTUpdated : Nov 07, 2024, 06:53 PM IST
IPL नीलामी का रोमांच, जिद्दा में लगेगी बोली-इस होटल में ठहरेंगे खिलाड़ी

सार

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार सऊदी अरब के जिद्दा शहर में होगी। 24 और 25 तारीख को होने वाली इस नीलामी में 1574 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

रियाद: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार सऊदी अरब में होगी। यह नीलामी इस महीने की 24 और 25 तारीख को जिद्दा में होगी। बीसीसीआई ने बताया कि जिद्दा के अल-बसतीन में स्थित विशाल अबादी अल जौहर (बेंचमार्क) एरीना में होने वाली इस नीलामी में 409 विदेशी खिलाड़ियों सहित 1,574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था नीलामी स्थल से 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी ला में की गई है। पहले खबर थी कि आईपीएल नीलामी रियाद में होगी, लेकिन आखिरी समय में इसे जिद्दा में स्थानांतरित कर दिया गया। लगातार दूसरी बार आईपीएल नीलामी किसी विदेशी देश में आयोजित की जा रही है। पिछली बार नीलामी दुबई में हुई थी।

इस बार लंदन शहर पर भी विचार किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस बहुप्रतीक्षित नीलामी में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पंजीकरण दक्षिण अफ्रीका से है, जहां से 91 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। ऑस्ट्रेलिया से 76, इंग्लैंड से 52, न्यूजीलैंड से 39, वेस्टइंडीज से 33, श्रीलंका से 29, अफगानिस्तान से 29, बांग्लादेश से 13, नीदरलैंड से 12, अमेरिका से 10, कनाडा, आयरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, यूएई से 10 से कम खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

आईसीसी का पूर्ण सदस्य होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे 320 खिलाड़ी, पिछले पांच सालों से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले 1,224 खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।


ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे 48 भारतीय खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल होंगे। 10 टीमों के लिए कुल 204 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। नीलामी से पहले ही सभी टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। प्रत्येक टीम को नीलामी में अधिकतम 120 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति है। इसमें से रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर खर्च की गई राशि को घटाकर ही बाकी राशि नीलामी में खर्च की जा सकती है।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL