CSK vs MI Highlights: चेन्नई के किले को नहीं भेद पाए मुंबई इंडियंस के धुरंधर, 4 विकेट से मिली हार, स्पिन गेंदबाजों का जलवा

CSK vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने जीत के साथ आगाज किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट पर हरा दिया। इस मैच में स्पिन गेंदबाजी का जलवा रहा।

 

CSK vs MI IPL 2025 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जिसके जवाब में 156 रनों का लक्ष्य CSK ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋतुराज ने भी 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। वहीं, मुंबई की गेंदबाजी में पहली बार आईपीएल खेल रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में विफल

मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो सीएसके के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 155 रन बना पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन तिलक वर्मा ने बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 29, दीपक चाहर 28 नॉट आउट, नमन धीर 17 और रयान रिकल्टन ने 13 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार हो गए

Latest Videos

नूर अहमद के स्पिन की जाल में फंस गए मुंबई के बल्लेबाज

वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद ने 3 नाथन एलिस और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने चेस किया आसान

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से भी 26 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 17 रनों का अच्छा योगदान दिया। जिसके चलते मैच सीएसके की मुट्ठी में चला गया।

 

डेब्यू मुकाबले में विग्नेश पुथुर ने झटके 3 बड़े विकेट

मुंबई की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, दीपक चाहर और विल जैक्स को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video