IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 164 का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया है।
DC vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 163 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने 16 ओवर में ही चेज कर लिया। इसी के साथ DC ने लगातार 2 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, SRH को 2 में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। 300 के लक्ष्य का टारगेट रखने वाली सनराइजर्स इस मुकाबले में कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आई। शुरुआत से ही कैपिटल्स ने बैकफुट पर धकेल दिया और वापसी करने का मौका नहीं दिया। दिल्ली ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल करके दिखाया।
DC और SRH के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जवाब में दिल्ली ने गेंदबाजी करते हुए 18.4 ओवर में पूरी टीम को 163 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन 32 और ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट चटकाए, जबकि 1 मोहित शर्मा के खाते में गया।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 50 रनों की अर्धशतकीय पारी फाफ डू प्लेसिस ने खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा जैक फ्रेजर मैकग्रक ने 38 रन बनाए। वहीं, अभिषेक पोरेल 18 में 34 और ट्रिस्टन स्टबस ने 21 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो टीम के लिए सभी 3 बल्लेबाजों का शिकार जीशान अंसारी ने किया। इस जीत के बाद DC प्वाइंट्स टेबल में 2 जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जा पहुंची है।