
Sports Desk: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में लगभग 2 महीने का समय बचा हुआ है और अभी से ही इस बड़े लीग की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है। फैंस द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं निकलकर सामने आ रही हैं। IPL में कुल 10 टीमें हैं और सबके अपने-अपने फैन बेस हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है, कि दो टीमों के फैंस आपस में टकराव करते हुए दिखाई देते हैं। खासकर आरसीबी के फैंस अलग ही लेवल पर रहते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार देखने को मिला है। लेकिन, इस बार अंतर सिर्फ यह है, कि सामने वाला कोई फैन नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव हैं। एक सोशल मीडिया सेशन के दौरान कुलदीप लाइव आए थे और फैन ने उनसे कुछ कहा, जिसके बाद उनका जवाब सुनकर आप भी हिल जाएंगे।
आरसीबी की टीम अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और ऐसे में भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने उनके जख्मों पर नमक रगड़ने का प्रयास किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने कुलदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आने का न्योता दिया। फैन की सिर्फ इतनी शर्त थी, कि वह टीम में गोलकीपर बने। इस सवाल का जवाब कुलदीप ने ऐसा दिया, कि सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई।
टीम इंडिया के स्पिनर ने आरसीबी के फैन को उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, कि RCB को गोलकीपर नहीं, बल्कि खिताब जीतने की जरूरत है। उनके सवाल को सुनने के बाद आरसीबी के फैंस उनके ऊपर निशाना साधने लगे और ट्रोलिंग शुरू कर दी। अचानक से गरमाए हुए माहौल को शांत करने के लिए कुलदीप ने मजाक भरे अंदाज में एक पोस्ट डाला।
IPL 2025: फॉर्म में लौटा पंजाब किंग्स का विध्वंशक बल्लेबाज, RCB के लिए बड़ा खतरा
आईपीएल में अभी तक एक भी किताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले ट्रॉफी की तलाश है। उनके कट्टर फैंस हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं। आगामी सीजन IPL 2025 में टीम किसी भी हाल में ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब होगी। वहीं, कुलदीप यादव अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। IPL में अब तक उन्होंने 84 मैचों में 87 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का महाकुंभ, जानें कहां और कब होगा फाइनल?