IPL 2025 eliminator match: कल का मैच कौन जीता? मुंबई को या गुजरात को क्वालिफायर 2 का टिकट

Published : May 30, 2025, 11:47 PM IST
mi vs gt ipl 2025

सार

IPL 2025 eliminator match: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा और साईं सुदर्शन ने आतिशी पारियां खेली।

IPL 2025 eliminator match: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को खेला गया। मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस मुकाबले में MI ने GT को 20 रनों से हरा दिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा तो गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने आतिशी पारियां खेली। गुजरात की टीम आखिरी बॉल तक लक्ष्य का पीछा करती रही लेकिन 20 रनों से पीछे रह गई। आईपीएल फाइनल में जाने के लिए होने वाले क्वालिफायर 2 के लिए मुंबई को एंट्री मिल गई है। मुंबई और पंजाब के बीच क्वालिफायर 2 का मुकाबला होगा जिसमें जीतने वाला फाइनल में आरसीबी के साथ भिडे़गा।

रोहित शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड

न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियन्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में चार सिक्सर और 9 चौकों की सहायता से 81 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने भी दूसरी छोर पर तेजी से रन बनाते हुए 22 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाया। सूर्य कुमार यादव ने 33 रन तो तिलक वर्मा ने 25 रन बनाया। हार्दिक पांड्या ने 22 रन तो नमन धीर ने 9 रन बनाया। प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन ने 2-2 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट झटके।

गुजरात टाइटन्स ने जबरदस्त चेज किया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम ने भी शानदार शुरूआत की। हालांकि, पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर साईं सुदर्शन, अंगद की पांव की तरह जमे रहे। साईं ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक सिक्सर की सहायता से 80 रन बनाया। उन्होंने रिचर्ड ग्लीसन ने बोल्ड किया। कुसल मेंडिस 20 रन बनाकर हिट विकेट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंद पर 48 रन बनाया। शिफेन रदरफोर्ड ने 24 रन बनाया तो शाहरूख खान 13 रन बनाए। राहुल तेवतिया 16 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई। इस हार के साथ उसका क्वालिफायर 2 में एंट्री का टिकट कैंसिल हो गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल