RCB नहीं जीती तो पति से लेगी तलाक, महिला फैन ने लहराया Divorce Poster, IPL 2025 में बेंगलुरु की धमाकेदार एंट्री

Published : May 30, 2025, 05:58 PM IST
RCB Fans Viral poster

सार

IPL 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। जीत के बाद एक महिला फैन का RCB नहीं जीती तो पति से तलाक पोस्टर वायरल हो गया है।

RCB Fans Divorse poster: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। यह RCB की चौथी बार फाइनल में एंट्री है लेकिन टीम अभी तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। इस जीत के साथ फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसमें एक महिला फैन ने लिखा: अगर RCB नहीं जीती तो पति से तलाक ले लूंगी!

वायरल हुआ Divorce Poster, कैमरे ने किया कैद

मुल्लानपुर स्टेडियम में जैसे ही RCB ने जीत दर्ज की तो एक महिला दर्शक हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ी थी, जिसमें लिखा था- अगर आरसीबी नहीं जीती तो वह अपने पति से तलाक लेगी। (If RCB doesn’t win, I will divorce my husband.) कैमरे ने उन्हें कैद किया और पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस इस हरकत को RCB की दीवानगी का नया स्तर बता रहे हैं।

 

 

9 साल बाद फाइनल में RCB, पहली बार खिताब की उम्मीद

2016 के बाद पहली बार RCB फाइनल में पहुंची है। कप्तान विराट कोहली, राजत पाटीदार और क्रुणाल पंड्या ने जीत का जोरदार जश्न मनाया। गेंदबाज़ी में सबसे ज़्यादा चर्चा सुयश शर्मा की रही, जिन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब का मिडिल ऑर्डर तोड़कर रख दिया।

सुयश शर्मा की फिरकी ने पंजाब को किया ढेर

RCB की गेंदबाज़ी में सुयश शर्मा सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने माकर्स स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान को चलता किया। पंजाब की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई।

फिल सॉल्ट का तूफानी अर्धशतक

जवाब में विराट कोहली ने शुरुआत में कुछ शानदार चौके जड़े लेकिन आउट हो गए। उसके बाद फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 54 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 10 ओवर शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। यह प्रदर्शन, खासकर अहमदाबाद में 3 जून को होने वाले फाइनल से पहले RCB के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल