IPL 2025 की 15 ताबड़तोड़ तस्वीरें: विराट के आंसू, सूर्यवंशी का शतक और चहल का मीम पोज

Published : Jun 04, 2025, 09:30 AM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 09:46 AM IST

Best IPL 2025 moments photos: आईपीएल 2025 रोमांच, ड्रामा और यादगार लम्हों से भरपूर रहा! विराट के आंसू, फैंस की दीवानगी, और मैदान पर घमासान, सब कुछ था।

PREV
115
आईपीएल 2025 विनिंग मोमेंट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का समापन हो गया है और 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती। इस दौरान जीत के बाद विराट कोहली के आंखों से आंसू छलक पड़े और यह मूमेंट कमरे में कैप्चर हो गया।

215
दोबारा दिखी एबी डीविलियर्स और विराट की जोड़ी

एबी डीविलियर्स और विराट कोहली पक्के दोस्त हैं। जब आरसीबी ने ट्रॉफी जीती, तो एबी खुद को रोक नहीं पाए और विराट को गले लगा कर दोनों इमोशनल हो गए।

315
आईपीएल 2025 की यादगार मोमेंट्स

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में ही विराट कोहली ने अपना जलवा दिखाया था और शाहरुख खान और रिंकू सिंह डांस करते हुए नजर आए थे।

415
जब मैदान पर घुस आया फैन

आईपीएल के पहले मैच में ही एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला, जब विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा, तो इस दौरान मैदान पर एक फैन घुस आया और कोहली के पैर छुए।

515
रियान पराग के लिए मैदान पर आया फैन

विराट कोहली ही नहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल के 6वें मैच में जब रियान पराग बॉलिंग कर रहे थे, तो एक फैन ने आकर पहले उन्हें गले लगाया, फिर उनके पैर भी छुए।

615
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का झगड़ा

आईपीएल के 37वें मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आपस में भिड़ गए। दरअसल, इस मैच में बेंगलुरु ने पंजाब को सात विकेट से हराया था। उसके बाद कोहली जश्न मना कर श्रेयस को टीज कर रहे थे, जिसे देखकर श्रेयस नाराज हो गए थे।

715
14 साल के यंगेस्ट प्लेयर ने किया कमाल

आईपीएल 2025 वैभव सूर्यवंशी के लिए भी याद रखा जाएगा। वह मात्र 14 साल 32 दिन के हैं और 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉलों पर शतक जड़ा। इसके अलावा 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया।

815
धोनी के पैर छूने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी

चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पैर छूकर धोनी का सम्मान किया। जैसे ही वह धोनी के करीब आए, उन्होंने हाथ मिलाने की जगह उनके पैर छूए। उसके बाद धोनी ने वैभव को प्यारी सी स्माइल दी।

915
पहली बार बीच में रोका गया मैच

8 मई को धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब का मैच हो रहा था, लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद इस मैच को 10.5 ओवर के बाद ही रोक दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को स्पेशल ट्रेन से सही सलामत दिल्ली पहुंचाया गया, लेकिन एक हफ्ते बाद ही आईपीएल दोबारा शुरू हुआ।

1015
ऑपरेशन सिंदूर को सम्मान

आईपीएल के स्थगित होने के बाद जब एक हफ्ते बाद दोबारा मैच शुरू हुआ, तो सबसे पहले केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच से पहले ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया।

1115
रियान के बैक-टू-बैक 6 सिक्स

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में रियान पराग ने मोईन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे। इसके बाद अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर रियान ने 6 बॉल पर 6 सिक्स पूरे किए।

1215
चहल का आइकॉनिक पोज

आईपीएल में PBKS और CSK के मैच में युजवेंद्र चहल मैदान पर ही आराम से लेट कर जीत को सेलिब्रेट करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद चहल ने फील्ड पर ही अपना मीम पोज देकर जश्न मनाया।

1315
विराट कोहली को फैन ने दिया टेस्ट ट्रिब्यूट

आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उसके बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए एक फैन सफेद रंग की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा, जिसमें विराट कोहली के ओवरऑल टेस्ट अचीवमेंट लिखे हुए हैं।

1415
ऋषभ पंत का स्टंट शो

आईपीएल के 70वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने एक्रोबैटिक जंप लगा कर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।

1515
अभिषेक और दिग्वेश के बीच में झगड़ा

आईपीएल की 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। दरअसल, अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। 

Read more Photos on

Recommended Stories