
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का समापन हो गया है और 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती। इस दौरान जीत के बाद विराट कोहली के आंखों से आंसू छलक पड़े और यह मूमेंट कमरे में कैप्चर हो गया।
एबी डीविलियर्स और विराट कोहली पक्के दोस्त हैं। जब आरसीबी ने ट्रॉफी जीती, तो एबी खुद को रोक नहीं पाए और विराट को गले लगा कर दोनों इमोशनल हो गए।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में ही विराट कोहली ने अपना जलवा दिखाया था और शाहरुख खान और रिंकू सिंह डांस करते हुए नजर आए थे।
आईपीएल के पहले मैच में ही एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला, जब विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा, तो इस दौरान मैदान पर एक फैन घुस आया और कोहली के पैर छुए।
विराट कोहली ही नहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल के 6वें मैच में जब रियान पराग बॉलिंग कर रहे थे, तो एक फैन ने आकर पहले उन्हें गले लगाया, फिर उनके पैर भी छुए।
आईपीएल के 37वें मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आपस में भिड़ गए। दरअसल, इस मैच में बेंगलुरु ने पंजाब को सात विकेट से हराया था। उसके बाद कोहली जश्न मना कर श्रेयस को टीज कर रहे थे, जिसे देखकर श्रेयस नाराज हो गए थे।
आईपीएल 2025 वैभव सूर्यवंशी के लिए भी याद रखा जाएगा। वह मात्र 14 साल 32 दिन के हैं और 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉलों पर शतक जड़ा। इसके अलावा 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया।
चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पैर छूकर धोनी का सम्मान किया। जैसे ही वह धोनी के करीब आए, उन्होंने हाथ मिलाने की जगह उनके पैर छूए। उसके बाद धोनी ने वैभव को प्यारी सी स्माइल दी।
8 मई को धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब का मैच हो रहा था, लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद इस मैच को 10.5 ओवर के बाद ही रोक दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को स्पेशल ट्रेन से सही सलामत दिल्ली पहुंचाया गया, लेकिन एक हफ्ते बाद ही आईपीएल दोबारा शुरू हुआ।
आईपीएल के स्थगित होने के बाद जब एक हफ्ते बाद दोबारा मैच शुरू हुआ, तो सबसे पहले केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच से पहले ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया।
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में रियान पराग ने मोईन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे। इसके बाद अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर रियान ने 6 बॉल पर 6 सिक्स पूरे किए।
आईपीएल में PBKS और CSK के मैच में युजवेंद्र चहल मैदान पर ही आराम से लेट कर जीत को सेलिब्रेट करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद चहल ने फील्ड पर ही अपना मीम पोज देकर जश्न मनाया।
आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उसके बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए एक फैन सफेद रंग की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा, जिसमें विराट कोहली के ओवरऑल टेस्ट अचीवमेंट लिखे हुए हैं।
आईपीएल के 70वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने एक्रोबैटिक जंप लगा कर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।
आईपीएल की 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। दरअसल, अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।