RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 में वो होगा जिसका 18 साल से है फैंस को इंतजार

Published : Jun 02, 2025, 11:00 AM IST
virat kohli rcb

सार

RCB vs PBKS Final: IPL 2025 का फाइनल आईपीएल में एक नया इतिहास बनाने जा रहा है। पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के पास खिताब जीतने का सुनहरा अवसर होगा। दोनों ने कमाल का प्रदर्शन इस सीजन किया है।

RCB vs PBKS Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दोनों फाइनलिस्ट का नाम तय हो चुका है। 3 जून को फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया और फाइनल में एंट्री ली। उससे पहले आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में गई थी। अब आईपीएल के पूरे इतिहास में पहली बार एक नया चैंपियन टीम मिलने वाली है। आज तक दोनों ने खिताब पर कब्जा नहीं किया। लेकिन, इस बार कुछ नया होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब केवल 1 बार फाइनल में गई थी, जबकि चौथी बार बेंगलुरु ने यह करनामा करके दिखाया है।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। हालांकि, आरसीबी ने प्लेऑफ में हमेशा जगह बनाती आई है। कुल 10 बार यह टीम टॉप 4 में पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नसीब नहीं हुई। इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत के बाद विराट कोहली का सपना भी पूरा होगा। वो साल 2008 से ही इस टीम के साथ खेल रहे हैं।

दोनों टीमों ने लीग स्टेज में किया था कमाल

IPL 2025 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा है। शुरुआत से ही पंजाब और बेंगलुरु ने लाजवाब खेल दिखाया था, जिसका परिणाम यह निकला कि अब दोनों फाइनल में पहुंच चुकी है। अंक तालिका में पंजाब किंग्स ने 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 19 अंक लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद थी। इसी का फायदा उठाते हुए दोनों ने फाइनल में एंट्री मारी। पहले आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में जीत दर्ज की और खिताबी भिड़ंत के लिए पहुंच गई। उसके बाद पंजाब को दूसरा मौका मिला और क्वालीफायर 2 में मुंबई को धूल चटाई।

2022 के बाद आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन

साल 2022 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। उस साल गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या कि अगुवाई में खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी उठाई फिर 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया। अब आईपीएल 2025 में पंजाब या बेंगलुरु के रूप में एक नई चैंपियन टीम मिलेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL