आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। जोस बटलर की लाजवाब पारी के चलते गुजरात ने 200 का लक्ष्य पहली बार चेज कर लिया। राहुल तेवतिया अंत में हीरो बन गए।
आईपीएल 2025 के 35वें मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद दिल्ली के ओपनर ने पहली गेंद से हल्ला बोलना शुरू कर दिया और 1.4 ओवर में स्कोर 23 पर पहुंचा दिया। उसके बाद अभिषेक पोरेल 18 बनाकर आउट हो गए।
210
राहुल और नायर ने पारी को संभाला
अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर रनों की गति को धीमा नहीं होने दिया। दोनों ने 18 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी की। लेकिन, खतरनाक लग रहे राहुल प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर LBW हो गए।
310
नायर और अक्षर ने भी अच्छी साझेदारी की
4.4 ओवर 58 पर 2 विकेट गिरने के बाद भी दिल्ली की रन गति धीमी नहीं हुई। करुण नायर और अक्षर पटेल ने इस बार 22 गेंदों पर 35 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। उसके बाद 93 के स्कोर पर करुण 18 गेंदों पर 31 बनाकर आउट हो गए।
मिडिल ओवर में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टबस ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। दोनों ने मिलकर 36 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। उसके बाद ट्रिस्टन 146 के स्कोर पर 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए।
510
अक्षर के बाद आशुतोष ने टीम को 200 के पार किया
पहले अक्षर पटेल ने 32 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। जिसके चलते टीम को बड़े स्कोर तक जाने का प्लेटफॉर्म मिल गया। उसके बाद अंत में आशुतोष शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और 19 में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए और गुजरात के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा।
610
चेज करते शुभमन गिल हुए सस्ते में आउट
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। कप्तान शुभमन गिल केवल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिसके चलते 14 के स्कोर पर ही पहला झटका गुजरात को लग गया।
710
एक बार फिर चला साईं सुदर्शन का बल्ला
साईं सुदर्शन का बल्ला एक बार फिर से चला। रन चेज में उन्होंने अच्छी स्टार्ट दे दी। हालांकि, 21 गेंदों पर 36 रन बनाने के बाद वो कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। उस समय तक गुजरात का स्कोर 74 रन हो चुका था।
810
बटलर और रदरफोर्ड ने मैच को बनाया एकतरफा
गुजरात के दो विकेट गिरने के बाद जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 69 गेंदों पर 119 रनों की शतकीय साझेदारी की। जिसके चलते दिल्ली के हाथों से गेंद पूरी तरह से निकल गया। बटलर की बल्लेबाजी ने जीत गुजरात की मुठ्ठी में डाल दी।
910
19वें ओवर में मैच में आया लाजवाब ट्विस्ट
पारी के 19वें ओवर में लाजवाब ट्विस्ट देखने को मिला, जब चौके नहीं आ रहे थे। वहीं, दूसरी ओर मुकेश कुमार ने अपनी पांचवीं गेंद पर रदरफोर्ड को कैच आउट करवा दिया। जिसके बाद थोड़ा मैच में रोमांच आ गया। शेरफेन रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए।
1010
खड़े रहे बटलर तेवतिया ने खत्म कर दिया मैच
लास्ट ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। नॉन स्ट्राइक पर जोस बटलर 97 रन पर खेल रहे थे। वहीं, स्ट्राइक राहुल तेवतिया के पास था। जिसके बाद मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद डाली और तेवतिया ने उसे छक्का जड़ दिया, फिर दूसरी गेंद चौका लगाया और गुजरात को 7 विकेट से जीत दिलाई।