RCB vs PBKS Photos: पंजाब किंग्स को मिली रोमांचक जीत के 10 बेस्ट मोमेंट्स, देखें 14-14 ओवर के मैच में आरसीबी को कैसे रौंदा?

Published : Apr 19, 2025, 12:54 AM IST

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab kings: आईपीएल 2025 के 33वें में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। बारिश के चलते 14-14 ओवर के हुए मुकाबले को पंजाब ने आसानी से जीत लिया। 

PREV
110
बारिश के चलते देर से शुरू हुआ मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बारिश ने शुरुआत में बाधा डाली। काफी देर के बाद बारिश ने आंखमिचौली बंद की। जिसके बाद मुकाबला 14-14 ओवर के कर दिया गया।

210
टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी

अंत में बारिश के रुकने के बाद टॉस हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई।

310
सस्ते में निपटे विराट और साल्ट

14 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई आरसीबी ने अच्छी शुरुआत नहीं की। विराट कोहली 1 और फिल साल्ट 4 रन बनाकर आउट हो गए। 2.4 ओवर में 21 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर वापस लौट आए।

410
लगातार गिरते रहे विकेट

ओपनर के आउट होने के बाद भी बेंगलुरु के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और एक के बाद एक बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह हवा में उड़ गए। 42 रन के स्कोर पर टीम के 7 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। जिसमें पाटीदार 21, लियम लिविंगस्टन 4, क्रुणाल पांड्या 1, मनोज भांगड़े 1 रन बनाए।

510
पंजाब के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

RCB के बल्लेबाजों के सामने पंजाब के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मार्को जेन्सन 3 ओवर 10 रन 2 विकेट, अर्शदीप सिंह 3 ओवर 23 रन 2 विकेट, यूजी चहल 3 ओवर 11 रन 2 विकेट और हरप्रीत बरार 2 ओवर 25 रन 2 विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट को भी 1 सफलता मिली।

610
टिम डेविड ने किया दमदार फिनिश

एक समय 63 पर 9 विकेट खो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार फिर से टिम डेविड का साथ मिला। उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जोश हेजलवुड के साथ उन्होंने 14 गेंदों पर 32 रन जोड़े। जिसके चलते टीम का स्कोर 95 तक पहुंच गया।

710
पंजाब ने चेज में अच्छी शुरुआत की

96 रनों का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 21 हो चुका था, लेकिन उसके बाद प्रभसिमरन आउट हो गए। फिर चौथे ओवर में प्रियांश ने भी अपना विकेट गंवाया।

810
बीच में लड़खड़ाई पंजाब की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पारी उस वक्त लड़खड़ाई जब श्रेयस अय्यर 52 रन पर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद जोश इंगलिस भी 53 पर बाहर निकल लिए। जिसके चलते टीम के ऊपर प्रेशर बनने लगा।

910
जोश हेजलवुड ने कराई वापसी

RCB के लिए जोश हेजलवुड ने वापसी करवाई। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। जिसमें प्रियांश आर्य 16, जोश इंगलिस 14 और श्रेयस अय्यर 7 का विकेट शामिल था। उनकी लाजवाब गेंदबाजी ने जीत की थोड़ी आस लगाई।

1010
नेहाल वढेरा ने खत्म कर दिया मैच

हेजलवुड का ओवर खत्म होती ही नेहाल वढेरा ने प्रहार करना शुरू किया। सुयश शर्मा के लगातार 2 ओवर में जमकर रन लूटे और पंजाब को जीत की पटरी पर लाया। 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर वढेरा ने मैच को 5 विकेट और 11 गेंद रहते ही जीत लिया।

Read more Photos on

Recommended Stories