
IPL 2025, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान हैं, तो वहीं ऋषभ पंत की टीम LSG छठे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में एक बड़ा और रोमांचक मुकाबला तैयार है। पहली बार गुजरात की टीम लखनऊ में इस सीजन खेलने के लिए आ रही है। हालांकि, लखनऊ को उनके घर में हराना आसान नहीं होगा। एक तरफ जीटी के पास बटलर, सुदर्शन और गिल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, तो दूसरी ओर मार्श, पूरन और मारक्रम का फायर पावर मौजूद है।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो यहां पर 50-50 का गेम रहता है। अब तक कुल 16 मैचों में 50 प्रतिशत पहले बल्लेबाजी और 50 चेज करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी का 164 रहता है। एकाना का सर्वाधिक स्कोर 236 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ बनाया था। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों को 65 विकेट मिले हैं, जबकि स्पिन ने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। इस ग्राउंड पर आखिरी मैच LSG और PBKS के बीच खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भी रनों की बरसात देखने को मिली थी।
लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 5 मैचों में 1 LSG ने जीते हैं, जबकि 4 GT ने अपने नाम किए हैं। यह आंकड़ा बता रहा है, कि जीटी का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत जब हुई थी, तो उसमें लखनऊ ने 33 रनों से गुजरात को हराया था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी 33 रनों से पीछे रह गई थी। पिछले 5 मैचों में गुजरात ने 4 अपने नाम किए हैं। लखनऊ ने 2 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज है। ऐसे में एक कांटेदार मैच होने की उम्मीद है।
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
निकोलस पूरन, एडम मारक्रम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि विश्नोई।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह, मिचेल मार्श।
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
निकोलस पूरन, एडम मारक्रम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, मिचेल मार्श।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह, रवि बिश्नोई।
GT की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स।
GT की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स।