IPL 2025 Mega Auction: पंत सबसे महंगे, अय्यर्स भी रिकॉर्डतोड़, देखें लिस्ट

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके, सबसे महंगे खिलाड़ी बने! श्रेयस अय्यर भी 26.75 करोड़ में बिके। अर्शदीप, बटलर, स्टार्क और रबाडा भी ऊँची बोली पर बिके।

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की मेगा नीलामी के पहले दिन कई इतिहास बने। आईपीएल के मेगा नीलामी में पहले सेट के छह खिलाड़ियों को 110 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इस बार ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया जोकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनको लखनऊ ने खरीदा। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। उनको पीबीकेएस ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे। इनको 23.75 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा। अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे रसिक डार रहे जिनको छह करोड़ रुपये में बेंगलुरू ने खरीदा है।

नीलामी शुरू होने के पहले बीसीसीआई ने नियमों को अपडेट किया। जेद्दाह में हो रही नीलामी दो दिनों तक चलेगी। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 खिलाड़ियों पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगा रहीं। 204 खिलाड़ियों को यह टीमें खरीदेंगी। इस नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टीमों ने 577 प्लेयर्स को शार्टलिस्ट किया है जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

Latest Videos

किसको किस टीम ने कितने में खरीदा?

इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

तीसरे सेट के दो बल्लेबाजों को खरीदार नहीं मिल सके हैं। आस्ट्रेलिया के बैट्समैन डेविड वार्नर और इंडियन बैट्समैन देवदत्त पडिक्कल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। कोई भी फ्रेंचाइजी जॉनी बेयरस्टो को भी नहीं खरीदी है। यश धुल और अनमोलप्रीत सिंह को भी कोई खरीदार नहीं मिला। उपेंद्र यादव और लवनीत सिसोदिया को कोई नहीं खरीदा। कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल को भी खरीदार नहीं मिला। दिग्गज पीयूष चावला पर भी किसी ने दांव नहीं लगाया और बिक नहीं पाए।

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे में बिके श्रेयस अय्यर लेकिन पंत ने छोड़ा पीछे

आईपीएल के इतिहास में मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी बोली लगी लेकिन बाद में ऋषभ पंत ने उनको पीछे छोड़ दिया। दरअसल, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस पिछले सीजन में कोलकाता के साथ थे। बतौर कप्तान उन्होंने आईपीएल-15 जिताया था। आईपीएल में इसके पहले मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में कोलकाता ने पिछली नीलामी में खरीदा था। लेकिन अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। परंतु कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत पर लगी बोली ने इतिहास बदल दिया। पंत को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद ली। अब ऋषभ पंत, आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं।

सबसे पहले बिके अर्शदीप सिंह, रबाडा को गुजरात ने खरीदा

मेगा नीलामी की शुरूआत अर्शदीप सिंह से हुई। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली 18 करोड़ लगाकर खरीद लिया है। जबकि कसिगो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.76 करोड़ में खरीदा है।

जोस बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ में खरीदा

मार्की लिस्ट के टॉप प्लेयर जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है। जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। पिछले सीजन में जोस राजस्थान के लिए खेले थे। 

मिचेल स्टार्क इस बार आधी कीमत पर बिके

मिचेल स्टार्क इस बार महज 11.75 करोड़ रुपये में बिके हैं। आस्ट्रेलियन पेसर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन इस बार उनका रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिया है। इस बार स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। पिछला सीजन उन्होंने कोलकाता के लिए खेला था।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी: BCCI ने तीन सीजन का डेट्स तय किया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts