MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई इंडियंस, देखें पिच रिपोर्ट-हेड टू हेड आंकड़े और मजबूत Playing 11

Published : Mar 31, 2025, 12:25 PM IST
MI vs KKR Match 12th IPL 2025

सार

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना है।  

MI vs KKR IPL 2025: आज आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने है। मुंबई का अभी तक इस सीजन में खाता नहीं खुला है। टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें पहले में चेन्नई ने हराया और दूसरे मैच में गुजरात ने शिकस्त दी। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली पलटन जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। वहीं, कोलकाता ने भी 2 मैच खेले हैं। एक में बेंगलुरु के हाथों हार झेलनी पड़ी है, तो दूसरे में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली है। दोनों टीमों के पास मैच जीताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में आज फिर बल्लेबाजों के लिए होने वाली है मौज?

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की बात करें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि चेज करने वाली टीमों को 50 प्रतिशत जीत मिली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 और दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 159 रहा है। यहां आईपीएल का सबसे हाइएस्ट टोटल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 235 रन बनाए थे। यह मुकाबला मुंबई के खिलाफ ही खेला गया था। वहीं, सबसे कम स्कोर की तरफ नजर डालें, तो वो 67 रन है। KKR की टीम ही MI के सामने केवल 67 पर ऑल आउट हो गई थी। इस ग्राउंड में हाइएस्ट 214 रन मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ चेज किए हैं।

मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में हेड टू हेड आंकड़े को देखें, तो 5 KKR ने और 5 MI ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। आखिरी बार दोनों की भिड़ंत 11 मई 2024 यानि बीते आईपीएल सीजन में हुई थी, जिसमें कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया था। 17वें सीजन दोनों टीमों के बीच 2 बार टक्कर हुई और सारे में नाइट राइडर्स ने बाजी मारी। मुंबई पिछले 5 में 4 मुकाबले हारकर उतर रही है, जबकि कोलकाता 5 में से केवल 1 हारी है। आंकड़े के अनुसार, केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), रियान रिकेलटेन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, दीपक चाहर।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11:

क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), मोईन अली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोरा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!