RR vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया, फिर चेज करने में फेल हुए बल्लेबाज

सार

IPL 2025 RR vs CSK Highlights: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 रनों से हराया है। 183 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 176 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल किया रोमांचक मैच को अपने नाम किया।

 

RR vs CSK Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रनों से हरा दिया है। चेन्नई को एक जीत के बाद अब लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 182 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 183 रनों का पीछा करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 176 रन ही बनाए। इस जीत के साथ रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान इस सीजन पहली जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर विराजमान हो गई है। बॉलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

नीतीश राणा की धमाकेदार पारी ने RR को 182 तक पहुंचाया

राजस्थान और चेन्नई के बीच बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए RR के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बना दिए। बल्लेबाजी में नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रियान पराग 37, संजू सैमसन 20, सिमरन हेटमायर 19 रन बनाए। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी में नूर अहमद, खलील अहमद और मथीसा पथीराना ने 2-2 विकेट झटके। उसके अलावा रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन को 1-1 सफलता मिली।

Latest Videos

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज नहीं कर पाए 183 रनों का लक्ष्य पार

दूसरी इनिंग में 183 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बना पाई। बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 32 नाबाद रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर रचिन रविंद्र का खाता नहीं खुला। फिर विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, गेंदबाजी में वाणिंदु हसरंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”