
Zeeshan Ansari: IPL 2025 के 10वें मुकाबले में जिशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया। विशाखापत्तनम में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका दिया गया। जिशान को ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा की जगह प्लेइंग 11 में रखा गया और उन्होंने निराश भी नहीं किया। उनकी टीम को 7 विकेट से हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ दी है। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। दिल्ली 164 का चेज करते हुए 3 विकेट खोई और सभी जिशान के खाते में गए। इस स्पिन गेंदबाज ने जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया। जिशान का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ है।
जिशान अंसारी अंडर 19 के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया था। इसी वजह से उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपए में खरीदा। वह अंडर 19 में ऋषभ पंत के साथी भी रह चुके हैं। उन्हीं के बैच के साथ जिशान खेल चुके हैं। स्पिन स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने यूपी टी20 लीग में सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। मेरठ के लिए खेलते हुए जिशान ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। उत्तर प्रदेश के लिए भी जिशान ने फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।
उत्तर प्रदेश टी20 लीग में जिशान अंसारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया था, कि वो अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे बड़े स्पिन गेंदबाजों से प्रेरणा ले चुके हैं। उन्होंने उनके अनुभव को अपनाने का प्रयास किया है। पीयूष चावला के साथ जिशान ने यूपी लीग में काफी ज्यादा समय भी व्यतीत किया था।
25 वर्षीय स्पिन गेंदबाज जिशान अंसारी एक साधारण परिवार से आते हैं। लखनऊ यानी उनके घर में उनके पिता दर्जी हैं और सिलाई का काम करते हैं। यूपी टी20 लीग में जिशान ने लाजवाब खेल दिखाया था। उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बावजूद भी बड़े घरेलू मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अंत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस युवा खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपए में खरीदा। अब जिशान ने पहले ही मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया है।