IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन सबसे आगे, पर्पल कैप लिस्ट में अनसोल्ड खिलाड़ी का कोहराम

सार

IPL 2025 Orange Cap-Purple Cap List: आईपीएल 2025 में अब तक 7 धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने की रेस शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां शार्दूल ठाकुर ने अपना जलवा बिखेर रखा है, वहीं दूसरी ओर काफी दिलचस्प मुकाबला बना हुआ है।

 

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी में कुछ न कुछ नया बदलाव देखने को मिला है। कुछ मुकाबले काफी रोमांचक भी रहे हैं। गुरुवार को भी SRH और LSG के बीच बड़ा मैच खेला गया था, जिसमें उलटफेर हो गया। सभी फैंस को उम्मीद थी, कि हैदराबाद इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन, लखनऊ ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में शार्दूल ठाकुर ने पहले गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 4 विकेट लिए। उसके बाद निकोलस पूरन के बल्ले से आंधी आई और 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। IPL के इस नए सीजन में अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की होड़ शुरू हो चुकी है। आईए इसी बीच जानते हैं, कि कौन आगे निकल रहा है।

निकोलस पूरन के सर पर ऑरेंज कैप का ताज

आईपीएल 2025 में सबसे पहले ऑरेंज कैप होल्डर के ऊपर एक नजर डालें, तो इस सूची में लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन पहले स्थान पर हैं। पूरन ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में उनके बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रन मारे। उससे पहले दिल्ली के खिलाफ भी पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए थे। जिसके बाद अब उनका 2 मैचों में 72.50 की औसत से 145 रन हो चुके हैं। पूरन के बाद 2 नंबर पर उन्हीं की टीम के मिचेल मार्श हैं। मार्श ने 2 मैचों में 124 रन बनाए हैं। वहीं, नंबर 3 पर ट्रेविस हेड (2 मैच 114 रन), 4 पर ईशान किशन (2 मैच 106 रन और 5 पर ध्रुव जुरेल (2 मैच 103) रन है।

Latest Videos

पर्पल कैप की रेस में शार्दूल ठाकुर ने बढ़ाई बढ़त

वहीं, IPL 2025 के पर्पल कैप होल्डर की बात करें, तो इस समय एक नंबर पर लखनऊ के शार्दूल ठाकुर हैं। ठाकुर ने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में कमाल की गेंदबाजी की है। SRH के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए, वहीं दिल्ली के खिलाफ भी 2 बल्लेबाजों ने अपना शिकार बनाया था। जिसके चलते अब 2 मैचों में शार्दूल के नाम 6 ओवर में 53 रन देकर 6 विकेट हैं। उनके अलावा नंबर 2 पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिन्होंने 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए थे। नूर के बाद 3 नंबर पर CSK खलील अहमद (2 मैच 3 विकेट। चौथे स्थान पर RCB के कुणाल पांड्या (1 मैच 3 विकेट) और पांचवें पर GT साईं किशोर (1 मैच 3 विकेट) मौजूद हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट