Virat Kohli नहीं RCB की जीत के बाद Anushka Sharma ने इस लड़की को सबसे पहले लगाया गले, 11 साल से साये की तरह हैं साथ

Published : Jun 04, 2025, 07:47 AM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 07:49 AM IST
Anushka-Sharma-hugs-Malavika-Nayak-after-IPL-2025-final

सार

RCB vs PBKS final 2025 Anushka reaction: RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद अनुष्का शर्मा भावुक हो गईं और अपनी सहेली को गले लगाया। जानिए कौन हैं अनुष्का की ये ख़ास दोस्त जो हमेशा उनके साथ नज़र आती हैं।

Anushka Sharma hugs Malavika Nayak after IPL 2025 final: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन हो चुका है और इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने 17 साल की जीत का सूखा पूरा किया और पहली ट्रॉफी जीती। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर यह शानदार जीत दर्ज की। इस मौके पर जहां विराट कोहली इमोशनल नजर आए, तो उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा खुशी से फूले नहीं समाई और अपनी बाजू में बैठी सहेली को जोर से गले लगाया। आइए आपको बताते हैं कि अनुष्का के साथ साये की तरह रहने वाली यह लड़की कौन हैं?

जीत के तुरंत बाद अनुष्का ने इस लेडी को लगाया गले (Anushka Sharma celebrates RCB win with friend)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली पिच पर ही घुटनों के बल बैठकर इमोशनल हो गए। दूसरी तरफ स्टैंड्स में उन्हें और उनकी टीम को सपोर्ट कर रही अनुष्का शर्मा खुशी से कूदने लगी और जोर से चिल्लाकर जीत सेलिब्रेट करने लगी। इस दौरान उनके बाजू में खड़ी उनकी दोस्त को अनुष्का शर्मा ने जोर से गले लगाया। बता दें कि 11 साल से अनुष्का लगातार आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आती हैं। इस दौरान यह शख्स हमेशा साये की तरह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आती हैं।

 

 

कौन है अनुष्का के साथ नजर आने वाली ये लड़की (Who is the girl with Anushka Sharma in RCB final)

अनुष्का शर्मा के साथ आईपीएल में हमेशा नजर आने वाली लड़की आरसीबी के मार्केटिंग रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले की वाइफ मालविका नायक हैं। इनकी दोस्ती बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनुष्का शर्मा के अलावा वह दीपिका और रणवीर सिंह से भी हैं, इसलिए जब भी आरसीबी का मैच होता है, तो यह हमेशा अनुष्का शर्मा के साथ बैठी हुई नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ उनकी कई सारी तस्वीर वायरल होती हैं, जिसमें अनुष्का कई बार अपनी दोस्त मालविका को गले लगाते, तो कई बार इमोशनल मोमेंट शेयर करती हुई भी नजर आती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!