Virat Kohli emotional statement IPL 2025: आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जश्न में डूबी हुई है। इस ऐतिहासिक जीत पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भावुक हो गए। आँखों में आंसू भरकर कोहली ने कहा, "मेरा दिल, मेरी जान, सब कुछ बैंगलोर से जुड़ा है। जब तक मैं आईपीएल खेलूँगा, RCB के लिए ही खेलूँगा।"
“मेरा विश्वास कभी नहीं बदला.. दूसरे खिलाड़ी नई टीमों में गए, लेकिन मैं RCB के प्रति वफादार रहा। कभी किसी पल दूसरी टीम में जाने का ख्याल आया भी, तो मेरा दिल हमेशा बैंगलोर के साथ ही रहा। आज मैं बच्चे की तरह सोऊँगा। ये बैंगलोर के फैंस की जीत है।”
“RCB ने कभी ट्रॉफी नहीं जीती थी। इसलिए ये कहना झूठ होगा कि दूसरी टीम में जाने का ख्याल नहीं आया। लेकिन मैंने RCB के साथ बने रहने का पक्का इरादा कर लिया था। मेरा मन, मेरा दिल, मेरी रूह बैंगलोर से जुड़ी है।”
कोहली ने कहा, “इस खिताब के लिए फैंस 18 साल से इंतज़ार कर रहे थे। जब भी हमारी टीम हारती थी, वो हमें पीछे से हौसला देते थे। कहाँ भी खेले, वो हमारे साथ रहे। अब उनका सपना सच हो गया।”
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के साथ 'इस बार कप हमारा है' कहते हुए खुशी मनाते दिखे। अब ये नारा RCB फैंस की ज़ुबान पर चढ़ गया है।