IPL 2025 Winner: RCB ने तोड़ा 18 साल का सूखा, विराट बोले- हमेशा RCB के लिए खेलूंगा

Published : Jun 04, 2025, 07:34 AM IST
IPL 2025 Winner: RCB ने तोड़ा 18 साल का सूखा, विराट बोले- हमेशा RCB के लिए खेलूंगा

सार

Virat Kohli RCB loyalty statement: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर RCB ने खिताब जीत लिया। जीत के बाद कोहली भावुक हो गए और कहा कि वो हमेशा RCB के लिए ही खेलेंगे।

Virat Kohli emotional statement IPL 2025: आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जश्न में डूबी हुई है। इस ऐतिहासिक जीत पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भावुक हो गए। आँखों में आंसू भरकर कोहली ने कहा, "मेरा दिल, मेरी जान, सब कुछ बैंगलोर से जुड़ा है। जब तक मैं आईपीएल खेलूँगा, RCB के लिए ही खेलूँगा।"

“मेरा विश्वास कभी नहीं बदला.. दूसरे खिलाड़ी नई टीमों में गए, लेकिन मैं RCB के प्रति वफादार रहा। कभी किसी पल दूसरी टीम में जाने का ख्याल आया भी, तो मेरा दिल हमेशा बैंगलोर के साथ ही रहा। आज मैं बच्चे की तरह सोऊँगा। ये बैंगलोर के फैंस की जीत है।”

“RCB ने कभी ट्रॉफी नहीं जीती थी। इसलिए ये कहना झूठ होगा कि दूसरी टीम में जाने का ख्याल नहीं आया। लेकिन मैंने RCB के साथ बने रहने का पक्का इरादा कर लिया था। मेरा मन, मेरा दिल, मेरी रूह बैंगलोर से जुड़ी है।”

18 साल के इंतजार की हुई समाप्ति (Virat Kohli in tears after IPL win)

कोहली ने कहा, “इस खिताब के लिए फैंस 18 साल से इंतज़ार कर रहे थे। जब भी हमारी टीम हारती थी, वो हमें पीछे से हौसला देते थे। कहाँ भी खेले, वो हमारे साथ रहे। अब उनका सपना सच हो गया।”

'इस बार कप हमारा है' (This time cup is ours slogan RCB)

आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के साथ 'इस बार कप हमारा है' कहते हुए खुशी मनाते दिखे। अब ये नारा RCB फैंस की ज़ुबान पर चढ़ गया है।

 

 

आईपीएल 2025 के फाइनल में क्या हुआ? (RCB IPL 2025 trophy celebration)

फाइनल मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी की। विराट कोहली (43), मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को RCB के गेंदबाजों ने रोक दिया। पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रोमारियो शेफर्ड की गेंदबाजी के आगे पंजाब 184 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की और फैंस खुशी से झूम उठे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका