धोनी को 4 करोड़ में रिटेन कर पाएगी CSK ? जानें क्या है नया वाला नियम

2019 के एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में धोनी ने आखिरी बार भारत के लिए खेला था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को संन्यास की घोषणा की थी।

मुंबई: आईपीएल मेगा खिलाड़ी नीलामी से पहले, प्रत्येक टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। एक खिलाड़ी को राइट टू मैच (आरटीएम) के जरिए भी अपनी टीम में रखा जा सकता है। यानी एक टीम कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें विदेशी या भारतीय खिलाड़ियों के बीच कोई भेदभाव नहीं है। पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होना अनिवार्य था, लेकिन नए नियमों के अनुसार, टीमें चाहें तो पांच विदेशी खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती हैं।

राइट टू मैच के जरिए रिटेन किए गए खिलाड़ी को अगर नीलामी में कोई और टीम खरीदती है, तो उसकी टीम के पास उसे उसी कीमत पर खरीदकर रोकने का विकल्प होता है। रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। रिटेन किए गए चौथे खिलाड़ी को 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर कोई टीम छह खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो वह आरटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। छह खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अधिकतम 5 खिलाड़ी ही कैप्ड हो सकते हैं। इसमें भी भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों के बीच कोई भेदभाव नहीं है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी ही हो सकते हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी की अधिकतम कीमत चार करोड़ रुपये होगी।

Latest Videos

 

अगर कोई खिलाड़ी कैप्ड है, लेकिन पिछले पांच या उससे अधिक वर्षों (2025 सीजन शुरू होने तक) से किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। यह नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगा। इस नियम के तहत, चेन्नई सुपर किंग्स एम एस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चार करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। धोनी ने आखिरी बार 2019 के एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए खेला था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को संन्यास की घोषणा की थी। पिछले छह वर्षों से भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलने के कारण धोनी को चेन्नई अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चार करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च सहित, प्रत्येक टीम नीलामी में अधिकतम 120 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ