CSK vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 17 साल के बाद चेपॉक में 50 रनों के अंतर से हराया। जीत के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए नजर आए। उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी मस्ती करते दिखे।
Virat Kohli Dance RCB dressing room: 28 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी ने 17 साल के बाद चेन्नई को उनके घर में मात दे दी। आखिरी बार बेंगलुरु ने चेन्नई को साल 2008 में 14 रनों के अंतर से हराया था। लेकिन, अब लंबे समय के बाद चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी की गूंज देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 196 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 51 रनों की कप्तानी पारी खेली। टीम डेविड ने भी दमदार फिनिश किया। वहीं, गेंदबाजी में भी जोश हेजलवुड ने तीन विकेट निकाले। इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वह ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए नजर आए।
दरअसल, चेन्नई को 17 साल के बाद चेपॉक में हराने के बाद बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में किंग कोहली ने डांस भी किया जिसका, वीडियो टीम ने अपने ऑफिशियल Instagram हैंडल पर पोस्ट किया है। विराट बाकी के खिलाड़ियों के साथ भी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका डांस करता हुआ अंदाज देखा टीम के बाकी खिलाड़ी भी काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। साल 2008 में जब RCB ने CSK को हराया था, तो उस समय विराट टीम में मौजूद थे। आज 18वें सीजन में भी वो इसी टीम के साथ खड़े हैं।
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले के स्कोर कार्ड पर नजर डालें, तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करती हुई RCB की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। उनकी ओर से सबसे ज्यादा रजत पाटीदार ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 तक ही पहुंच सकी। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र ने 41 रनों का योगदान दिया, लेकिन उसका कोई फल नहीं मिला और टीम को 50 रनों के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस नए सीजन में काफी दमदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB ने लगभग एक तरफ जीत दर्ज की है। ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, उसके बाद दूसरे मैच में अब चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े अंतर से शिकस्त दी। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी इस समय नंबर 1 पर मौजूद है। टीम का नेट रनरेट भी +2.266 है। टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग काफी चुस्त दिखाई दे रही है। टीम में नई बदलाव ने एक अलग ही रंग बिखेर दिया है।