कभी जूते खरीदने को तरसा, अब IPL 2026 में गेंद से उड़ाएगा डंडे; ऑक्शन में मिले इतने रुपए

Published : Dec 18, 2025, 11:47 AM IST
Sakib Hussain SRH IPL 2026

सार

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस नीलामी में कई अनजान खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। बिहार के साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। इस खिलाड़ी के पास कभी जूते के पैसे नहीं थे। 

Sakib Hussain IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग ने अब तक कई कोहिनूर हीरे भारतीय क्रिकेट को दिए हैं। हर सीजन ऑक्शन होता है और नए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में देखने को मिला। बिहार के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन का चयन भी कुछ इसी प्रकार का है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है, लेकिन 16 दिसंबर को नीलामी ने उनकी किस्मत खोल दी। इस युवा गेंदबाज को एसआरएच ने 30 लाख बेस प्राइस में खरीदा।

दूसरी बार साकिब हुसैन पर लगा दांव

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही बेस प्राइस में खरीदा, लेकिन उनकी क्रिकेट लाइफ को एक नया मोड़ दे दिया। बता दें कि साकिब को दूसरी बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दांव खेला है। यही खिलाड़ी साल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं, मगर उस समय एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। अब आगामी सीजन में उन्हें हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दे सकती है।

और पढ़ें- मां ने गहने बेचे-पिता भूखे पेट सोए: 14.20 करोड़ के CSK स्टार कार्तिक शर्मा के संघर्ष की कहानी

जूते खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

इस तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि स्पाइक्स के जूते खरीदने के लिए 13 से 14 हजार रुपए लगते हैं। अगर वो उस समय जूते खरीद लेते, तो उनका परिवार क्या खाता। हालांकि, हुसैन कठिन परिश्रम करके क्रिकेट की दुनिया में काफी आगे निकल चुके हैं। अब वो यही जूते पहनते हैं और सामने वाले बल्लेबाजों की नींद उड़ा देते हैं। मैदान पर इस प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज का भय विरोधी बल्लेबाजों के मन में होता है।

साकिब हुसैन का करियर कैसा है?

बिहार के लिए साकिब हुसैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और टी20 खेला है। उन्होंने 6 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। साकिब ने 12 टी20 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। इस गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत उनकी तेज गति और उछाल है। लंबे कद के साकिब अपने एक्सट्रा बाउंस से सामने वाले बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। देखने वाली यह होगी कि आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद इस गेंदबाज का इस्तेमाल कैसे करती है।

और पढ़ें- पिता मजदूर, मां सफाईकर्मी...अब बेटा IPL 2026 में मचाएगा धमाल; मिली इतनी रकम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पिता मजदूर, मां सफाईकर्मी...अब बेटा IPL 2026 में मचाएगा धमाल; मिली इतनी रकम
मां ने गहने बेचे-पिता भूखे पेट सोए: 14.20 करोड़ के CSK स्टार कार्तिक शर्मा के संघर्ष की कहानी