IPL खिलाड़ियों ने 1st टाइम 7 घंटे किया ट्रेन का सफर

Published : May 10, 2025, 12:53 PM IST
IPL खिलाड़ियों ने 1st टाइम 7 घंटे किया ट्रेन का सफर

सार

आईपीएल के क्रिकेटरों ने पहली बार ट्रेन से सफर किया। पूरा एक दिन चलकर वो दिल्ली पहुंचे। इसकी मुख्य वजह पाकिस्तान का मिसाइल हमला था।

नई दिल्ली: आईपीएल अपने करोड़ों डॉलर के बजट के लिए जाना जाता है। हर टीम अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देती है। एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम तक खिलाड़ी और स्टाफ हवाई जहाज से जाते हैं। ये जरूरी भी है। लेकिन आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि खिलाड़ियों ने ट्रेन से सफर किया। पूरा एक दिन आईपीएल के खिलाड़ी ट्रेन में सफर करते रहे। इसकी मुख्य वजह भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का खतरा था।

फ्लाइट बंद होने पर ट्रेन का सहारा
धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच गृह मंत्रालय के आदेश पर अचानक रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले की वजह से मैच रद्द हुआ। फ्लाइट्स भी बंद कर दी गईं थीं। ऐसे में आईपीएल के खिलाड़ियों के पास दिल्ली पहुंचने का कोई और रास्ता नहीं था। इसलिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए खास ट्रेन का इंतजाम किया। इसी ट्रेन से आईपीएल के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे। 

धर्मशाला से जालंधर तक बस से सफर
सुरक्षा कारणों से हवाई सेवाएं रद्द कर दी गई थीं। धर्मशाला से खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। एक तरफ सुरक्षा की चिंता थी तो दूसरी तरफ ड्रोन और मिसाइल हमले का डर। इसलिए कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से जालंधर सड़क के रास्ते लाया गया। टीम बस में खिलाड़ी जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

 

 

जालंधर से दिल्ली तक ट्रेन से सफर
जालंधर रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक का सफर ट्रेन से किया गया। ये कम से कम 7 घंटे का सफर था। लंबे सफर के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच गए। केएल राहुल, विदेशी खिलाड़ी समेत सभी स्टार क्रिकेटर ट्रेन से सफर किया। 

आईपीएल टूर्नामेंट स्थगित, बॉर्डर पर हमले जारी
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बॉर्डर पर पाकिस्तान फिर से हमले कर रहा है। सुरक्षा कारणों से आईपीएल के मैच स्थगित कर दिए गए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल