IPL 2023 Full Schedule: 12 शहरों में होंगे 74 मुकाबले, 31 मार्च को अहमदाबाद से होगा आईपीएल का महाआगाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL Schedule 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच पिछले सीजन की विनर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।

 

IPL 2023 Full Schedule. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच पिछले सीजन की विनर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। इस बार देश के 12 शहरों को आईपीएल के मैचों के लिए चुना गया है। टूर्नामेंट के दौरान फाइनल सहित कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा और फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।

Latest Videos

इन शहरों में होंगे आईपीएल के मैच

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार इस बार इसका आयोजन अहमदाबाद से शुरू होगा। इसके अलावा मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, मुंबई और धर्मशाला में मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में होगा। सभी टीमों को उनके शहर अलाटमेंट कर दिए गए हैं, जहां वे टीमें अपने ज्यादातर लीग मैच खेलेंगी। आईपीएल 2023 के दौरान कुल 70 लीग मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 28 मई 2023 को आईपीएल का नया चैंपियन मिल जाएगा।

दो ग्रुप में बांटी गई टीमें- ग्रुप ए की टीम

  1. मुंबई इंडियंस
  2. राजस्थान रॉयल्स
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स
  4. दिल्ली कैपिटल्स
  5. लखनऊ

ग्रुप बी की टीमें

  1. चेन्नई सुपर किंग्स
  2. किंग्स इलेवन पंजाब
  3. सनराइजर्स हैदराबाद
  4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
  5. गुजरात टाइटंस

भारत में होंगे मुकाबले

जानकारी के लिए बता दें कि कि आईपीएल 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब सीजन के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। 2020 में कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था। जबकि 2021 में कुछ मैच तो भारत में खेले गए लेकिन बाकी के मुकाबले दोबारा यूएई में आयोजित किया गया था। 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था लेकिन कुछ खास स्थानों पर ही यह मैच खेले गए। इनमें मुंबई-पुणे में सभी लीग मैच हुए और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच खेले गए। इस बार 12 शहरों के दर्शकों को मैच का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy. भारतीय तिकड़ी के जाल में फिर फंसी कंगारू टीम, दिल्ली में दिखी शमी-अश्विन और जडेजा की दबंगई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi