ईशान किशन से अभिषेक तक...IPL 2026 में SRH के 5 खूंखार बल्लेबाजों को देख कांपेंगे गेंदबाजों के पैर!

Published : Jan 24, 2026, 12:23 PM IST

SRH Batting Order in IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की समाप्ति होते ही आईपीएल के महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार भी सबसे खतरनाक टीम बना रखी है।  

PREV
16
SRH के 5 खूंखार बल्लेबाज

आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे खूंखार बल्लेबाजी बना रखी है। यह टीम पहले से ही काफी डेंजरस नजर आ रही है। पिछले दो सीजन में SRH की बल्लेबाजी सामने वाले गेंदबाजों पर भारी पड़ी है। एक बार फिर नए सीजन में रंग जमाने के लिए स्टीम के बल्लेबाज तैयार हैं। यहां हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो इस बार आग की तरह बल्ले से रन बरसाएंगे। आइए उनपर नजर डालते हैं।

26
अभिषेक शर्मा

सूची में सबसे पहले नंबर पर दुनिया के सबसे नंबर वन T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम है। यह खिलाड़ी इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। ऐसे में SRH के लिए इनसे बड़ा मैच विनर शायद ही कोई हो सकता है। आईपीएल रिकॉर्ड वीर बेहद लाजवाब है। 77 मैचों की 74 पारियों में 27.10 की औसत से 1816 रन बनाए हैं, जिसमें स्ट्राइक रेट 163.02 है। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 141 रन है।

36
ईशान किशन

दूसरे नंबर पर भी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन का नाम आता है, जो इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करके यह दिखा दिया है कि आईपीएल 2026 में उनके सामने गेंदबाजों का टिकना आसान नहीं होगा।2025 में इस बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में खरीदा था। उस सीजन 13 इनिंग में 354 रन बनाए। उन्होंने पहले ही मैच में शतक ठोका था। 47 गेंदों पर 104* रनों की पारी खेली थी। ऐसे में यह इस सीजन बड़ा मैच विनर बन सकते हैं।

46
ट्रेविस हेड

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम तीसरे नंबर पर आता है, जो आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। आईपीएल की 37 इनिंग में 34.73 की औसत और 170.03 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक जड़ा है। क्रीज पर जब तक यह खड़े होते हैं तब तक गेंदबाजों के लिए काल बने रहते हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर वह खूंखार बल्लेबाज बनकर सामने आ सकते हैं।

56
हेनरी क्लासेन

साउथ अफ्रीका के सबसे डेंजरस बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले हेनरी क्लासेन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जो आईपीएल में 2023 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। यह खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ मैच पलटने की क्षमता रखता है। एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 5 ओवर भी क्रीज पर रह गए, तो मैच का रुख मोड़ सकते हैं। पिछले सीजन 2025 में 13 इनिंग में 487 रन बनाए थे। उनका औसत 44.27 और स्ट्राइक रेट 172.70 का रहा था। लास्ट मैच में शतक भी ठोका था। इस बल्लेबाज का डर सामने वाले गेंदबाजों के दिमाग में जरूर होगा।

66
नीतीश कुमार रेड्डी

इस सूची में टीम इंडिया के ऑलराउंडर बन चुके नीतीश कुमार रेड्डी का नाम पांचवें नंबर पर आता है, जो आईपीएल में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनके कंधों पर फिनिशिंग की जिम्मेदारी होती है। आईपीएल में नीतीश ने 28 मैचों की 22 पारियों में 485 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 76 रन है। स्ट्राइक रेट भी 130+ है। यह कैसे बल्लेबाज हैं जो एक बार लाइव पकड़ लेते हैं तो लंबी पारी खेलने के लिए पूरी तरह से सक्षम हो जाते हैं। इनका बल्ला यदि एक बार चल गया, तो गेंदबाजों की नई याद आ जाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories