साउथ अफ्रीका के सबसे डेंजरस बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले हेनरी क्लासेन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जो आईपीएल में 2023 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। यह खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ मैच पलटने की क्षमता रखता है। एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 5 ओवर भी क्रीज पर रह गए, तो मैच का रुख मोड़ सकते हैं। पिछले सीजन 2025 में 13 इनिंग में 487 रन बनाए थे। उनका औसत 44.27 और स्ट्राइक रेट 172.70 का रहा था। लास्ट मैच में शतक भी ठोका था। इस बल्लेबाज का डर सामने वाले गेंदबाजों के दिमाग में जरूर होगा।