Ishan Kishan: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में ईशान किशन ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे। रायपुर के मैदान पर खूब चौके और छक्के मारे। टीम इंडिया के लिए वो बड़ा मैच विनर बन और कीवी की लंका लगा दी।
रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। ईशान किशन ने अपने बल्लेबाजी से पूरी तरह समा बांध दी। उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करके कीवी टीम की लंका लगा दी। मैदान के हर कोने में ईशान ने चौके और छक्के मारे। उनकी इस बल्लेबाजी ने पूरे फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। कप्तान, कोच, खिलाड़ियों से लेकर कॉमेंटेटर ने भी जमकर तारीफ की।
25
रन चेज में धमाल
दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य था था। 20 ओवर में टीम इंडिया के पास इस लक्ष्य को चेज करने के लिए सबकी नजरें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर थीं, लेकिन माहौल ईशान किशन ने बना दिया। भारतीय टीम के दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए। संजू 6 रन बनाकर आउट हो गए, फिर तुरंत अभिषेक भी बिना खाता खोले ही बाहर लौटे गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान ने जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और रन चेज में धमाल मचा दिया।
35
कप्तान सूर्यकूमार के साथ साझेदारी
ईशान किशन ने अकेले के छोर से जिम्मेदारी उठा ली। सामने आने वाले न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी। चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, हर किसी के ऊपर वो बरस गए। लेग साइड, ऑन साइड, कवर और रिवर्स स्विप के जरिए भी अच्छी शॉट खेले। ईशान ने कप्तान के साथ मिलकर कुल 122 रनों की साझेदारी कर डाली, जिसमें सिर्फ 49 गेंदे खेली। ईशान ने इस साझेदारी में 31 गेंदों पर 76 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 18 में 39 लगाए।
45
64 रन सिर्फ बाउंड्री से
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने ज्यादा सिंगल नहीं लगाया। सिर्फ चौके और छक्के की बरसात कर डाली। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और 76 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। कुल 64 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही बना दिए। 8 रन ही भागकर बनाए। उनका इस बल्लेबाजी में स्ट्राइक रेट भी 237.50 का रहा, जिसकी जरूरत टीम इंडिया को काफी ज्यादा थी।
55
लंबे समय बाद मिला मौका
टीम इंडिया में ईशान किशन को लंबे समय के बाद वापसी करने का मौका मिला है। वो 2 साल से ज्यादा समय से बाहर चल रहे थे, लेकिन जब वापसी की धमाल मचा दिया। हालांकि, पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, मगर दूसरा मौका हाथ से नहीं जाने दिया और न्यूजीलैंड की नींद उड़ा दी। प्लेइंग 11 में भी उनकी जगह तिलक वर्मा के चलते बनी, क्योंकि वो इंजरी के चलते बाहर चल रहे हैं।