
Ishan Kishan Century Ranji Trophy 2025-26: घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट देश भर के अलग-अलग क्रिकेट स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं। पहला मुकाबला झारखंड और तमिलनाडु के बीच शुरू हुआ है। कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच टक्कर हो रही है। इस मुकाबले की पहली पारी में झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा और शानदार शतक लगाया है। उनके लिए यह एक सिर्फ सेंचुरी नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर करके दिए गए बयान पर जबरदस्त काउंटर अटैक है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से बाहर है। साल 2023 में उन्होंने इंडिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। दौरान भारतीय स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है ऐसे में इशान की जगह नहीं बन पा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी जब भारतीय टीम का चयन हुआ तो, वहां किशन को ले जाने से इनकार कर दिया गया।
इससे पहले जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज हुआ था और उसके लिए भारतीय दल का ऐलान हुआ, उसे समय चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से एक सवाल किया गया था। अजीत से ईशान के सिलेक्शन पर सवाल किया गया था। उसके जवाब में अगरकर का मानना था, जब हमने इंडिया ए के लिए टीम चुनी तो उसे समय किशन फिट नहीं थे। वहीं, जगदीशन उस टीम में मौजूद थे। अब उन्हें को टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा और अच्छी इनिंग्स खेलनी होगी। इसका जवाब इशान ने शानदार अंदाज में दिया है।
और पढ़ें- '47 गेंद में 106 रन' धुआंधार पारी खेल सुबह 4 बजे Ishan Kishan ने किया दादा जी को कॉल
रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ईशान किशन ने शानदार शतक लगाकर अजीत अगरकर समेत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 134 गेंद पर उन्होंने यह कमाल कर दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के भी आए। इशान खुद झारखंड टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने बखूबी उसे जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, तो टीम के तीन विकेट सिर्फ 79 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। परिस्थिति में उन्होंने कप्तानी पारी खेली।
और पढ़ें- 'जन्नत की हूर' से कम नहीं हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, खूबसूरती पर फैंस फिदा!