14 छक्के, SR. 320... ईशान किशन का गरजा बल्ला; 39 गेंद तक रहम की भीख मांगते रहे गेंदबाज

Published : Dec 24, 2025, 01:56 PM IST
Ishan Kishan Hundred In VHT 2025-26

सार

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। पहले ही दिन होने वाले मुकाबलों में बल्लेबाजों का तांडव देखने को मिला है। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने भी शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। 

Ishan Kishan Hundred in VHT 2025-26: बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा है। झारखंड की टीम के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले जा रहे मुकाबले में ईशान ने बल्ले से तांडव मचाया है। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के भी जड़े हैं, जबकि 7 चौके लगाए हैं। इस पारी के दम पर अपनी टीम के लिए विशाल स्कोर बनाया और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है।

ईशान किशन ने लगाया दूसरा सबसे तेज शतक

कर्नाटक के खिलाफ ईशान किशन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए और यह साबित कर दिया, कि किसी भी स्थान पर उन्हें मौका मिले, तो वो अपनी काबिलियत से परचम लहरा सकते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। सिर्फ 33 गेंदों पर यह कारनामा करके दिखाया। झारखंड की लिए 39 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली। उन्होंने 320.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसमें 15 लंबे-लंबे छक्के मारे। पारी की शुरुआत में ही उन्हें देख ऐसा लग रहा था, कि वो कुछ अलग करने के मूड में आए हैं और करके भी दिखाया। विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज पर ईशान ने रहम नहीं की और सिर्फ बाउंड्री में बात कर रहे थे।

और पढ़ें- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, 36 गेंद में ठोका शतक

झारखंड की टीम ने बनाया विशाल टोटल

ईशान की धमाकेदार पारी के दम पर झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 412 रन बना दिए। किशन के अलावा विराट सिंह ने 68 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, एस मोहन (44), यू सिंह (8), एस शर्मा (15), के कुशाग्र (63), अनुकूल रॉय (13), और रॉबिन मिंज ने (8) रनों का योगदान दिया। विकास सिंह और एस शेखर का खाता नहीं खुला। कर्नाटक के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है।

और पढ़ें- VHT 2025-26: धोनी के शहर में वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड, 84 गेंदों तक बल्ले से मचाया हाहाकार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिकेट में धूम मचा रहे वैभव सूर्यवंशी किस क्लास में पढ़ते हैं?
VHT 2025-26: धोनी के शहर में वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड, 84 गेंदों तक बल्ले से मचाया हाहाकार