2026 आते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, टूटेगा संगकारा का रिकॉर्ड; चाहिए सिर्फ इतने रन

Published : Dec 24, 2025, 10:30 AM IST
Virat Kohli ODI

सार

Virat Kohli Record: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगले साल 2026 में होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नया इतिहास रचने जा रहे हैं। वो कुमार संगकारा को अब पीछे छोड़ने वाले हैं। 

Virat Kohli Upcoming World Record: टीम इंडिया साल 2026 में क्रिकेट के मैदान पर अपनी यात्रा की शुरुआत 11 जनवरी से करेगी। न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के दौरे पर मेहमान बनकर आ रही है। इस दौरान 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जाएगी। 11 जनवरी को पहला ODI मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। उसके बाद 14 जनवरी को मेन इन ब्लू राजकोट में उतरेगी और फिर लास्ट एकदिवसीय मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा। विराट कोहली इस सीरीज में खेलेंगे, यह तय है। इसी बीच उनके पास एक नया इतिहास रचने का मौका है। कीवी के खिलाफ उतरते ही रिकॉर्ड बना देंगे।

कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे विराट

विराट कोहली जब भी मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं, तब कुछ न कुछ नया कीर्तिमान स्थापित जरूर करते हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी होने वाला है। 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले मुकाबले में वो 42 रन बल्ले से बना देते हैं, तो वो श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे। सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। फिलहाल पहले नंबर की कुर्सी सचिन के पास ही है। उनके बाद संगकारा का नाम आता है, फिर कोहली मौजूद हैं।

और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का जलवा

टेस्ट और टी20i से संन्यास ले चुके विराट कोहली का जलवा अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में चल रहा है। वनडे में सिर्फ खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते लगा रहे हैं। उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक 556 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27975 रन निकले हैं। उनका बैटिंग करियर औसत 52.28 का रहा है। उनके नाम 84 सेंचुरी और 145 हाफ सेंचुरी हैं। क्रिकेट के मैदान पर किंग विराट के बल्ले से 2752 चौके और 318 छक्के निकले हैं।

सचिन और संगकारा के क्लब में एंट्री

यदि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले होने वाले तीनों वनडे में भी 42 रन तक पहुंच जाते हैं, तो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा की क्लब में एंट्री मार लेंगे। वहीं, उन्होंने 28,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 25 रनों की आवश्यकता है। विराट वो कारनामा कर देंगे, जो अभी तक क्रिकेट की दुनिया में सचिन और संगकारा ने किया है। इसके अलावा भारत की ओर से 2 खिलाड़ी होंगे, जो 28 हजार रनों का आंकड़ा छूएंगे।

और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: लाइव नहीं तो फिर कैसे देखें विराट कोहली और रोहित शर्मा का मैच?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, 36 गेंद में ठोका शतक
Vijay Hazare Trophy 2025-26: लाइव नहीं तो फिर कैसे देखें विराट कोहली और रोहित शर्मा का मैच?