
Fastest Century In Vijay Hazare Trophy: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो गई है। ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने केवल 36 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। ये लिस्ट एक विकेट में उनका पहला शतक है। आइए जानते हैं वैभव सूर्यवंशी के इस शतक के बारे में...
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीम के बीच खेले जा रहे ग्रुप स्टेज मुकाबले में बिहार की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया। उन्होंने 36 गेंदों में शतक जड़ा और खबर लिखें जाने तक वो 154 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।
और पढ़ें- 11 चौके, 15 छक्के..., वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया तांडव, नहीं देखी होगी ऐसी विस्फोटक पारी!
बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रांची में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने कमाल करके दिखाया। खबर लिखें जाने तक 17.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बिहार के 204 रन है। ये वनडे फॉर्मेट मुकाबला है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की बैटिंग आनी अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें- 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, U19 ODI में की छक्कों की बारिश
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंद में शतक जड़ा। अब उनकी बराबरी पर वैभव सूर्यवंशी भी आ गए हैं, जिन्होंने 36 गेंद में घरेलू क्रिकेट लीग विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाया। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 4 अक्टूबर 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाया था।
वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में आईपीएल में भी शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा 18 T20 मैच में उनके नाम 701 रन है। उनका हाईएस्ट स्कोर 144 रन है। इसके अलावा लिस्ट ए में भारत की ओर से वो 6 मैच में 132 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 71 रन है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ा।