6,6,6,6,6,6,6,6,6,6...ईशान किशन ने जड़ा धुआंधार शतक, नहीं देखी होगी ऐसी खूंखार बल्लेबाजी

Published : Jan 31, 2026, 08:49 PM IST

Ishan Kishan Hundred: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ईशान किशन ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि मैदान में चौके और छक्कों की बरसात हो गई। उन्होंने अपने करियर का पहला टी20i शतक जड़ा है। उनकी ऐसी पारी नहीं देखी होगी। 

PREV
15
ईशान किशन का धमाका

तिरुवनंतपुरम के मैदान में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ईशान किशन ने धमाकेदार शतक जड़ा है। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की ऐसी पिटाई कर डाली, जिसका सपना शायद ही उन्होंने देखा होगा। सिर्फ 42 गेंदों पर ही उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। शुरुआत से ही वो खतरनाक लग रहे थे और मैदान में चौके और छक्के लगा रहे थे, जिसका परिणाम इस शतक में बदल गया। टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।

25
ईशान ने 84 रन बाउंड्री से बनाए

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी 102 रनों को पारी में 84 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 10 छक्के मारे, जिसे जोड़ने के बाद 60 रन होता है। इसके अलावा 6 चौके लगाए, जो 24 रन होता है। कुल मिलाकर 84 रन बाउंड्री से ही ठोक डाले। सिर्फ 18 रन उन्होंने भागकर बनाए। उनकी इस पारी ने पूरी न्यूज़ीलैंड टीम की कमर तोड़कर रख दी है। सामने आने वाले हरेक गेंदबाजों को जमकर कूटा है।

35
सूर्यकुमार यादव के साथ बड़ी साझेदारी

टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने उस समय ऐसी विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जब टीम मुश्किल में फंस गई थी। दोनों ओपनर्स संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और फिर माहौल बदल दिया। शुरुआत की 17 गेंदों पर वो 20 रन के करीब थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना हाथ खोला और फिर ईश सोढ़ी के एक ओवर 29 रन बना दिए। वहीं पर लग गया था, कि आज वो शतक के मूड में हैं।

45
छूटा था कैच

हालांकि, ईशान किशन के इस पहले टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने में न्यूजीलैंड के फील्डर का बड़ा योगदान रहा है। जब ईशान खूंखार बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि वो जल्द शतक ठोक देंगे। उसके बाद जब वो 91 रन पर पहुंचे, तब कायल जेमिसन की गेंद पर छक्का जड़ने गए, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। ईशान की अच्छी किस्मत रही और गेंद बाउंड्री लाइन पर फील्डर ने छोड़ दिया। उनका सिर्फ कैच ही नहीं छूटा, बल्कि छक्का भी चला गया, जिसके बाद वो शतक के करीब आ गए।

55
भारत का विशाल टोटल

ईशान किशन का तूफानी शतक के बाद टीम इंडिया ने पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 271 रनों का विशाल टोटल खड़ा कर दिया है। यह कीवी के सामने टी20i का सबसे बड़ा टोटल भी टीम इंडिया के लिए हो गया है। ईशान के अलावा सूर्यकूमार यादव ने भी 30 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली है। अभिषेक शर्मा ने भी 14 गेंदों पर 4 और 2 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली।

Read more Photos on

Recommended Stories