Sanju Samson, IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां T20 इंटरनेशनल मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय ओपनर संजू सैमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया जो पहले से करते आए थे।
तिरुवनंतपुरम के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुई और दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन की ओर लौट गए। हालांकि, शुरूआत तेज ही थी और 2.5 ओवर में स्कोर 30 रन पर पहुंच गया, लेकिन फिर संजू सैमसन ने जो किया, वो काफी निराशाजनक रहा।
25
संजू सैमसन फिर निपट गए
पिछले चार लगातार मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से फेल हुए संजू सैमसन से अपने होम ग्राउंड तिरुवनंतपुरम एक बड़ी पारी की उम्मीद फैंस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर निराश कर दिया। तीसरी ओवर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन डाल रहे थे। ओवर की पांचवें गेंद उन्होंने बैक ऑफ लेंथ आउटसाइड डाली, जिसपर संजू ने हाथ फेंका और गेंद को मारने का प्रयास किया, मगर वो पूरी तरह सफल नहीं हुए। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और सीधे जेकब्स मूव्स के हाथों में चली गई। इस तरह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
35
पिछले 4 मैचों वाला हार
संजू सैमसन ने 5वें मुकाबले में भी ऐसा ही करके दिखाया जो वह पिछले चार मैचों में करते आ रहे थे। छह गेंद खेल कर वह सिर्फ 6 रन बनाए और बाहर की ओर लौट गए। इससे पहले पिछली 4 पारियों में उनका स्कोर क्रमशः 10,6,0 और 24 रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्हें खाता खोलने का मौका तक नहीं मिला था और अब एक बार फिर लो स्कोर उनके लिए T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने पर सस्पेंस खड़ा कर दिया।
45
टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल
संजू सैमसन के बदले से लगातार रन का नहीं निकलना यही प्रतीत हो रहा है, कि वह आने वाला T20 वर्ल्ड कप 2026 में इंडिया के लिए बतौर अपना खेलते हुए दिखाई नहीं दे सकते हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा रीजन यह है, कि भारतीय टीम में नंबर तीन पर ईशान किशन लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, तिलक वर्मा अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। जैसे ही वह आते हैं उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे दिया जाएगा और फिर ईशान को बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है।
55
क्या करेंगे संजू सैमसन?
यदि ईशान किशन और तिलक वर्मा को T20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो संजू सैमसन को बाहर बेंच पर ही बैठा रहना पड़ेगा। अब तक टीम में ईशान नहीं थे, ऐसे में गौतम गंभीर को संजू को मजबूरी में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जा रहा था, मगर ईशान भी क्रिकेट के पीछे अच्छा योगदान दे सकते हैं ऐसे में अब सैमसन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।