क्रिकेटर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को किया रिटायर, एक्स पर बताया क्यों...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लैबुशेन ने अपने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को रिटायर करने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बैट की खराब हालत दिखाई और बताया कि अब इसे रिटायर करने का समय आ गया है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 13, 2024 11:38 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई युवा स्टार मार्नस लैबुशेन ने अपने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को रिटायर करने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बैट की खराब हालत दिखाई और बताया कि अब इसे रिटायर करने का समय आ गया है।

2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ लैबुशेन ने इसी बैट से अर्धशतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 240 रनों से हराकर खिताब जीता था। लैबुशेन ने 110 गेंदों में 58 रन बनाए थे और ट्रैविस हेड के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Latest Videos

पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 240 रनों से हार गया था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) ही रन बना पाए थे। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ 47 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन लैबुशेन और ट्रैविस हेड ने 192 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए थे, जबकि लैबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों