क्रिकेटर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को किया रिटायर, एक्स पर बताया क्यों...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लैबुशेन ने अपने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को रिटायर करने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बैट की खराब हालत दिखाई और बताया कि अब इसे रिटायर करने का समय आ गया है।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई युवा स्टार मार्नस लैबुशेन ने अपने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल बैट को रिटायर करने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बैट की खराब हालत दिखाई और बताया कि अब इसे रिटायर करने का समय आ गया है।

2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ लैबुशेन ने इसी बैट से अर्धशतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 240 रनों से हराकर खिताब जीता था। लैबुशेन ने 110 गेंदों में 58 रन बनाए थे और ट्रैविस हेड के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Latest Videos

पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 240 रनों से हार गया था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) ही रन बना पाए थे। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ 47 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन लैबुशेन और ट्रैविस हेड ने 192 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए थे, जबकि लैबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi