Jasprit Bumrah vs Mustafizur Rahman: नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी से लेकर मई तक T20 क्रिकेट की धूम मचाने वाली है। 7 फरवरी से T20 विश्व कप की शुरुआत होगी। उसके बाद आईपीएल का महाकुंभ भी शुरू हो जाएगा।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में जलवा है। इस गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत है कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सामने वाले बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल कर देते हैं। T20 क्रिकेट में एक-एक रन के लिए बल्लेबाजों को तरसाते हैं। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान भी एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं।
25
2026 में नजरें
साल 2026 में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली हैं। आईपीएल मिनी एक्शन में रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड रुपए में खरीदा था। बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए एक प्रीमियम गेंदबाज है जो लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
35
मुस्तफिजुर के IPL आंकड़े
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक कुल पांच टीमों के साथ खेला है। इस दौरान उन्होंने 28.44 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किए है। पिछले साल वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। उन्होंने तीन इनिंग में चार विकेट लिए थे। आखिरी मुकाबले में चार ओवर में 33 रन देखकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
45
बुमराह के IPL आंकड़े
वहीं, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही अब तक खेला है। उन्होंने 145 मुकाबले में 22.02 की औसत से 183 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। आईपीएल 2026 में मुंबई के लिए 12 मुकाबले खेलते हुए बुमराह ने 18 विकेट झटके थे। उनकी इकोनामी भी 6.68 की रही है। आईपीएल के आंकड़े के मामले में जसप्रीत बुमराह रहमान से काफी ज्यादा आगे हैं।
55
टी20 में किसका राज?
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान को T20 में कंपेयर कराया जाए, तो मुंब्रा ने 83 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 103 बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया है, जबकि रहमान 126 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 152 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल फॉर्मेट में फिलहाल मुस्तफिजुर का डबडबाज ज्यादा रहा है। अपनी गेंद से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया है।