जय शाह बने ICC के नए बॉस: चैंपियन्स ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लेना है फैसला

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह अब ICC के चेयरमैन। क्रिकेट जगत में भारत का दबदबा बढ़ेगा? चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या होगा फैसला?

ICC new Chief: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने रविवार को आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। शाह एशियन क्रिकेट कौंसिल के भी अध्यक्ष रहे हैं। जय शाह, ऐसे समय पर क्रिकेट की वैश्विक संस्था के चीफ बने हैं जब आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच खींचतान चरम पर है।

क्रिकेट को दुनिया भर में फैलाने का लक्ष्य: जय शाह

आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद जय शाह ने कहा, ‘ICC चेयरमैन बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। ICC निदेशकों और सदस्य देशों के बोर्ड के प्रतिनिधियों ने मेरी मदद की है, मुझ पर भरोसा किया है। इसके लिए मैं आभारी हूँ। यह समय क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक है। क्योंकि हम 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। क्रिकेट को और अधिक फैलाया जा सके और दुनिया भर के खेल प्रेमियों को क्रिकेट से जोड़ा जा सके, इसके लिए प्रयास कर रहा हूँ। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। एक साथ कई फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जा रहा है। साथ ही महिला क्रिकेट का भी विकास करना जरूरी है। दुनिया भर में क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं। ICC के सभी सदस्यों और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करके इस अवसर का लाभ उठाकर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाना चाहता हूँ।’

Latest Videos

बीसीसीआई का बढ़ेगा दबदबा

जय शाह के आईसीसी चीफ का पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई का दबदबा वैश्विक संस्था में बढ़ने की उम्मीद है। दरअसल, आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से बीसीसीआई इंकार कर चुका है। 2023 में बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख भी जय शाह थे। उस समय बीसीसीआई के विरोध के कारण पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप का आयोजन करना पड़ा था। इस बार भी बीसीसीआई के दबाव के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल का ऑप्शन दिया है।

बीते दिनों आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की गई थी जिस पर पहले पाकिस्तान तो राजी नहीं हुआ, लेकिन बाद में करीब-करीब सहमत हो चुका है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह ऐलान नहीं हुआ है। अगर पाकिस्तान बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर तैयार हुआ तो भारत के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। जय शाह के अध्यक्ष बनने से हाइब्रिड मॉडल के आयोजन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। क्योंकि आईसीसी ने पहले ही पीसीबी को इसके लिए कह दिया था।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी: BCCI के हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान का सरेंडर

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...