सार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का खेलना अधर में! बीसीसीआई के हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव पर पीसीबी ने सरेंडर किया। क्या दुबई में होंगे भारत के मैच?

ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद पाकिस्तान ने सरेंडर करते हुए हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना करते हुए आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियन्स ट्रॉफी के आयोजन का प्रस्ताव दिया था। पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताते हुए आयोजन को स्वीकृति दे दी है। हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो भारत के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।

आईसीसी बोर्ड मीटिंग में पीसीबी को दिया गया प्रस्ताव

पूर्व क्रिकेटर का दावा है कि आईसीसी बोर्ड की मीटिंग में पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा गया। पहले तो पाकिस्तान इनकार करता रहा लेकिन बढ़े दबाव के बाद वह राजी हो गया। राशिद लतीफ के अनुसार, भारत अगर क्वालीफाइ करता है तो वह दुबई में अपने मैच खेलेगा जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है। पीसीबी इस आयोजन की मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेगा। दरअसल, पाकिस्तान अगर अपनी जिद पर अड़ा रहता तो आईसीसी को मजबूरन पीसीबी से मेजबानी का अधिकार छीन लेता। यह पीसीबी के लिए बहुत बड़ा वित्तीय झटका था। मेजबानी अधिकार छीन जाने से पीसीबी को करीब 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता।

पीसीबी चेयरमैन ने अमीरात चीफ से की बात

हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियन्स ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चीफ मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की है। अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। पीसीबी के बयान के अनुसार, नकवी ने उस्मानी से कहा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा और सारी तैयारियां समय पर चल रही है। नकवी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में स्थिति स्थिर है। खेलने वाली सभी टीमों को स्पेशल सिक्योरिटी उपलब्ध करायी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

इशान किशन का धमाका, झारखंड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड