सार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (कम से कम 20 गेंदें खेलने वालों में) का रिकॉर्ड इशान किशन ने अपने नाम कर लिया।
मुंबई: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। अरुणाचल के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सिर्फ 27 गेंदों में 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर झारखंड ने रिकॉर्ड बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल 20 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गया, जबकि झारखंड को लक्ष्य तक पहुँचने में सिर्फ 4.3 ओवर लगे। 23 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाने वाले भारतीय स्टार इशान किशन 334.78 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उनके साथी ओपनर उत्कर्ष सिंह छह गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (कम से कम 20 गेंदें खेलने वालों में) का रिकॉर्ड इशान किशन ने अपने नाम कर लिया। अनमोलप्रीत सिंह के 334.61 के स्ट्राइक रेट के रिकॉर्ड को इशान किशन ने तोड़ दिया।
टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। 2014 के आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 87 रन (348 स्ट्राइक रेट) बनाए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है।
इशान किशन ने भारतीय रिकॉर्ड बनाया, वहीं झारखंड ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। 4.3 ओवर में 20.88 रन रेट से जीत हासिल कर टी20 क्रिकेट में कम से कम एक ओवर वाले मैच में सबसे ज्यादा रन रेट हासिल किया। 2021 में सर्बिया के खिलाफ रोमानिया ने 20.47 रन रेट से जीत हासिल की थी, जिस रिकॉर्ड को झारखंड ने तोड़ा। उस समय रोमानिया ने 116 रनों का लक्ष्य 5.4 ओवर में हासिल किया था।