आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।
ICC Test Ranking. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बैटर जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नस लाबुशेन के पछाड़ दिया है और नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। मार्नस लाबुशेन अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी नुकसान हुआ और वे खिसककर 14वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। जबकि घायल रिषभ पंत का जलवा बरकरार है और वे टॉप-10 में अभी भी बने हुए हैं।
जो रूट की रेटिंग 887
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 887 रेटिंग के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हैं। जबकि केन विलियम्सन 883 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। मार्नस लाबुशेन तीसरे और ट्रेविस हेड 873 रेटिंग के साथ चौथे पोजीशन पर हैं। टॉप-10 की लिस्ट में भारत के सिर्फ बल्लेबाज को जगह मिली है। जी, हां पिछले 6 महीने से क्रिकेट फील्ड से दूर रिषभ पंत 10वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान हुआ है और वे खिसककर 14वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट की दमदार बैटिंग
एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 118 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों की बदौलत 32 साल के जो रुट को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 5 पायदान की उछाल मिली है और वे अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
गेंदबाजी नें रविचंद्रन अश्विन टॉप पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम नें जगह न बना पाने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नंबर वन टेस्ट गेंदबाज की पोजीशन पर बरकरार हैं। 860 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं जबकि 829 प्वाइंट के साथ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के ही ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टॉप-10 में जगह बनाई है। वहीं मोइन अली फिर से रैंकिंग में वापस आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें