Ashes 2023: 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, बेन स्टोक्स के फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न

टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन अपनी पारी घोषित कर दी। जी हां, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले से क्रिकेट के जानकर भी सन्न रह गए।

Manoj Kumar | Published : Jun 17, 2023 8:12 AM IST / Updated: Jun 17 2023, 02:06 PM IST

Ashes 2023. दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज एशेज की शुरूआत हो चुकी है और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला पहले ही सुर्खियों में आ गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले ही दिन 393 रनों पर पारी घोषित कर दी। बेन स्टोक्स के इस फैसले से क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी सन्न रह गए हैं क्योंकि 146 साल की टेस्ट क्रिकेट हिस्ट्री में किसी कप्तान ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई थी।

इंग्लैंड ने पहले दिन घोषित कर दी पारी

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग शुरू की और 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करने की बजाय, पहले ही दिन पारी घोषित कर दी। यह निर्णय देखकर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी स्तब्ध रह गई। हालांकि इंग्लिश खिलाड़ियों ने इस फैसले को सही करार दिया है। इंग्लैंड के प्लेयर जॉनी बेयरेस्टो ने कहा कि इस फैसले से हम हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेन ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जिसने क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर्स को हैरान किया लेकिन हमारे लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

 

 

खेल खत्म होने से 20 मिनट पहले लिया निर्णय

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक 20 मिनट पहले पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन कोई विकेट नहीं गंवाया और 14 रन बोर्ड पर टांग दिए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार शतक जड़ा और 118 रनों पर नाबाद लौटे। जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने तेज 78 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट गिर जाता तो बेन स्टोक्स के फैसले की जमकर तारीफ होती लेकिन ऑस्ट्रेलिया यह क्षति नहीं होने दी। अब सभी की निगाहें दूसरे दिन के खेल पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 की चैंपियन CSK से सुरेश रैना क्यों हुए थे बाहर? ऑलराउंडर ने बताया- 'एमएस धोनी ने मुझसे ली थी इस बात की परमिशन'

 

Share this article
click me!