उम्र महज 12 साल की है लेकिन जो कारनामा इस इंग्लिश क्रिकेटर ने किया है, वह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जी हां, 1 ही ओवर में डबल हैट्रिक लेने वाला यह 12 वर्षीय गेंदबाज सुर्खियों में है।
Double Hat-Trick Single Over. 12 साल के इंग्लिश क्रिकेटर ऑलिवर व्हाइटहाउस ने कूकहिल्स के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है। ऑलिवर ने 1 ही ओवर में डबल हैट्रिक ली है। कमाल की बात है कि सभी विकेट उसने क्लीन बोल्ड करके हासिल किया है, जो कि आज तक क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था। यही वजह है कि यह नन्हा क्रिकेटर लाइमलाइट में आ गया है, दुनिया भर के दिग्गज तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
अनिश्चितताओं का खेले में एक और बड़ा धमाका
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां कभी बैटिंग के रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं तो कभी गेंदबाजी में बड़ा कारनामा होता है। कई बार तो प्लेयर्स की फील्डिंग ऐसी होती है दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही अनिश्चित काम इंग्लैंड के एक टीनएजर ऑलिवर व्हाइटहाउस ने किया है। इंग्लैंड के ब्रोम्सग्रोव क्रिकेट ग्राउंड पर 12 साल के ऑलिवर ने 6 गेंद पर 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है।
क्या कहते हैं 12 साल के क्रिकेटर ऑलिवर व्हाइटहाउस
अपनी इस उपलब्धि पर 12 साल के इंग्लिश क्रिकेटर ऑलिवर व्हाइटहाउस ने कहा कि यह अविश्वसनीय लगता है। जब मैंने पहली गेंद डाली तो यह कभी नहीं सोचा था कि विकेट मिलने वाला है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने 6 गेंद पर 6 विकेट हासिल किया है। यह अविश्वसनीय लगता है। ऑलिवर की मां पिपा कहती हैं कि जब भी उसने विकेट लिया तो साथियों ने मैदान में दौड़ लगाकर बधाई दी। यह बहुत सुखद था।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का मैच शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में 209 रनों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें